छिंदवाड़ा में डेंगू का प्रकोप 1. छिंदवाड़ा जिले में बढ़ा डेंगू का प्रकोप, गुलाबरा में सिर्फ कागजों में चल रहा सर्वे 2 बोहनाखेरी केस में नया खुलासा, जिंदा महिला को मृत बताकर फर्जी पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनी 3. कोतवाली टीआई मनीष राज भदौरिया का छिंदवाड़ा से हुआ तबादला, भोपाल में होगी नई पदस्थापना 4 बिछुआ में धर्म बदलने पर आदिवासी परिवार का समाज से हुआ निकाला 5 डीजल के बढ़ते दामों को लेकर एनएसयूआई ने बेरोजगारों के लिए बैंक से लोन मांगा। 1 छिंदवाड़ा जिले में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है।स्वास्थ्य विभाग की माने तो जिले में अब तक 115 डेंगू के केस सामने आए हैं जिसमें छिंदवाड़ा से नागपुर रेफर किए गए गुलाबरा निवासी एक मरीज की मौत हो चुकी है। वही अस्पताल में भी डेंगू मरीजों की भीड़ बढ़ गई है।आज गुलाबरा क्षेत्र का सर्वे करने लिए एएनएम टीम से 44 सदस्यों को भेजा गया। गुलाबरा गली नंबर 2 में जिस क्षेत्र में डेंगू से मौत हुई है।वहां के रहवासियों का कहना था कि सर्वे टीम महज औपचारिकता पूरी कर के चली गई।उन्हें विभाग द्वारा कोई भी डेंगू से बचाव और सुरक्षा संबंधी जानकारी नहीं दी गई। जबकि नगर पालिक निगम का अमला भी क्षेत्र में पर्याप्त साफ सफाई व्यवस्था बनाने में नाकाम है। निगम द्वारा फागिंग मशीन से कभी कभार धुंआ किया जा रहा है।लेकिन मच्छरों का प्रकोप क्षेत्र में जस का तस बना हुआ है। 2 बोहनाखेरी में 23 लोगों का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर उनके नाम से 2-2लाख रुपये डकारने के मामले में एक और नया खुलासा हुआ है... पंचायत सचिव ने बाबू की मिलीभगत से जिंदा महिला को मृत बताने के लिए दुर्घटना में उसकी फर्जी एफआईआर रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट लगा दी थी। जिसके चलते जिंदा किरण मालवी को मृत बताकर उसके नाम से 4 लाख रुपये निकाल लिए गए। 3 पुलिस मुख्यालय भोपाल से आए नए आदेश के मुताबिक कोतवाली टीआई मनीष राज भदोरिया का छिंदवाड़ा से भोपाल स्थानांतरण कर दिया गया है।उनकी जगह पुलिस अधीक्षक अब किसी अन्य अधिकारी को थाने की जिम्मेदारी दे सकते हैं। 4 बिछुआ के ग्राम पंचायत अंबाड़ी में एक आदिवासी परिवार ने धर्म परिवर्तन कर इसाई धर्म अपना लिया है। ऐसे में गांव में आदिवासी पंचायत का आयोजन किया गया, इस दौरान पंचायत ने फरमान सुनाते हुए इस परिवार के 12 सदस्यों का बहिष्कार कर उनके पूरे परिवार का समाज निकाला किया है। पंचायत की ग्राम सभा ने निर्णय लिया है कि जो परिवार आदिवासी परंपरा, संस्कृति, रीति-रिवाज को नहीं मानता वो आदिवासी परंपरा के खिलाफ है उसे समाज में कोई जगह नहीं मिलेगी। इस दौरान ग्राम सभा में देवाजी कड़पे, घनश्याम प्राणी, गुरु इनवाती,भोलेश्वर उईके, शिवपाल कवरेती, घनश्याम बट्टी, जगदीश इनवाती, उमाकांत प्राणी, संदीप धुर्वे, रोहित पंद्रे, भजनलाल, मनाजी धुर्वे, बिपतलाल आदि ग्रामीण मौजूद थे। 5 डीजल पेट्रोल और गैस के बढ़ते हुए दामों को लेकर आज एनएसयूआई ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। जिले भर में एनएसयूआई पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने बैंकों में जाकर डीजल पेट्रोल और गैस के लिए लोन मांगा। एनएसयूआई का कहना था कि केंद्र सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए कोई भी कार्य नहीं कर रही है। इसे लेकर उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया। 6 स्थानीय पुलिस ग्राउंड में टैलेंट सर्च प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है। जिसमें जिलेभर से 2 हजार से ज्यादा खिलाड़ी अब तक मैदान में पहुँच चुके है। स्पर्धा के सात चरण पूर्ण होने के बाद इनमें से चयनित खिलाड़ियों का चयन प्रदेश स्तर पर किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी विवेक अग्रवाल ने बताया कि टैलेंट सर्च प्रतियोगिता में अब तक दो हजार खिलाड़ी मैदान में अपनी प्रतिभा दिखा चुके है। जिनका डाटा फिलहाल तैयार किया जा रहा है। 7 जिला मुख्यालय के नरसिंहपुर रोड स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कैलाश नगर परिसर में बन रहा प्रदेश के चौथे मॉडल स्कूल का काम रुक गया है।पहले से 1 साल देरी से चल रहे स्कूल के निर्माण कार्य के बाद अब इसे बनाने वाले ठेकेदार ने काम बंद कर दिया है। उसके लिए निर्माणाधीन स्कूल भवन में ठेकेदार ने एक बैनर लगा दिया है जिसमें 1 साल से शासन की ओर से भुगतान नहीं होने के कारण काम रोकने का हवाला दिया है। वहीं इस मामले में भाजपा और कांग्रेस दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही है 8 रामकृष्ण परमहंस सेवा कुटीर द्वारा आज एक एंबुलेंस देलाखरी क्षेत्र के लिए कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन को सौपी गयी।यह एम्बुलेंस देलाखारी क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा का कार्य करेगी।इस अवसर पर रामकृष्ण परमहंस सेवा कुटीर के सदस्यगण मौजूद थे। 9 बारिश के मौसम में भरपूर बिजली होने का दावा करने वाली मध्य प्रदेश सरकार के दावों की पोल छिंदवाड़ा में खुलती नजर आ रही है जहां पर अभी बिजली की खपत नहीं होने के बावजूद भी ग्रामीण इलाकों में महज 6 से 8 घंटे ही बिजली की आपूर्ति की जा रही है।ग्रामीणों का कहना है कि बिजली कब आती है और कब चली जाती है इसका कोई शेड्यूल नहीं है इसके कारण अधिकतर घरेलू कामों में परेशानी हो रही है सबसे ज्यादा बिजली कटौती का खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है दरअसल इन दिनों स्कूल बंद होने के चलते ऑनलाइन पढ़ाई की जा रही है जिसके कारण बच्चों को मोबाइल ठीक से चार्ज नहीं हो पाते हैं और इस कारण से अधिकतर नेटवर्क की समस्या भी होती है। 10 बिना मास्क लगाए सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर आज नगर निगम की टीम ने कार्यवाही की। इसके अलावा ऐसे व्यापारी जिन्होंने बाजार में सड़कों तक अतिक्रमण कर लिया है।उन पर भी जुर्माना ठोका गया। 11 पशुओं के प्रति दया भाव का एक अनोखा उदाहरण आज चक्कर रोड स्थित बेदी कॉलोनी में देखने को मिला।जहां पर गाय से अलग हुए दो बछड़े अपनी मां को ढूंढते हुए रंभा रहे थे। बछड़ों के प्रति दया दिखाते हुए बेदी कॉलोनी निवासी फरहा हुसैन खान ने उन्हें अपने घर पर रख लिया।उन्होंने दोनों बछड़ो के लिए चारा पानी का भी प्रबंध किया। ताकि गाय जब वहां आये तो वे बछड़ो को उससे मिलवा सके। लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी गाय और उसके मालिक का कोई पता नहीं चला। आज दोनों बछड़े अचानक लापता हो गए जिसके बाद खान दंपत्ति ने उन बछड़ो की तलाश की और इसके बाद उन्हें नगर पालिक निगम की टीम के सुपुर्द कर दिया। 12 विधानसभा अमरवाड़ा एन.एस.यू.आई. द्वारा देश में बढ़ती मॅहगाई और बेरोजगारी को लेकर सेवा सहकारी मर्यादित में जाकर शाखा प्रबंधक को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।उन्होंने पेट्रोल, डीजल एवं गैस भरवाने के लिये बेरोजगारों युवाओं को केन्द्र एवं प्रदेश सरकार से लोन उपलब्ध कराए जाने की मांग की। 13 जुन्नारदेव में लायंस क्लब के द्वारा निरूशुल्क नेत्र जांच शिविर विजय स्तंभ में आयोजित किया गया स जिसमें 100 से अधिक मरीजों ने अपनी आंखों की जांच कराई द्यआंखों की जांच डॉक्टर विवेक गौतम, नेत्र सहायक शिवानी नाग ,भारती नागलकर द्वारा की गई।इन मरीजों में मोतियाबिंद के 15 चयनित मरीजों का निरूशुल्क ऑपरेशन नेत्र चिकित्सालय लायंस क्लब परासिया में होगा द्य शिविर को सफल बनाने में राकेश जैन, विनोद जुनेजा,नितिन राजोरिया, तरुण उपाध्याय, सहित अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। 14 बिछुआ में भारतीय जनता पार्टी स्वास्थ्य स्वयंसेवक की एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यशाला में मुख्य अतिथि विजय पांडेय, भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीकांत नागरे डॉ धनेंद्र वर्मा, स्वास्थ्य विभाग डॉ बालकोविन्द पन्द्रे, डॉ केशोराव गाडरे, दशरथ साहू, लखन वर्मा, शिवराम चौरसिया, रामसिंग पटेल, दीपिका चोपड़े आदि मौजूद थे। स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की कार्यशाला को बतौर मुख्य अतिथि विजय पांडेय ने संबोधित करते हुए कहा कि जन-जन को स्वास्थ्य लाभ दिलाने के उद्देश्य स्वयंसेवकों की नियुक्ति करते अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। 15 जुन्नारदेव विधायक कार्यालय में चीखलमहु से आए लोगों की समस्या सुनकर विधायक सुनील उइके ने उनकी समस्या निराकरण किया द्यविधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र से आये लोगों से विधायक सुनील उइके ने सौजन्य मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनी एवं तत्काल निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों से चर्चा की 16 श्री संतोषी माता मंदिर चारफाटक में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव सोमवार को हर्षोल्लास से मनाया गया।इस अवसर पर क्षेत्र के बाल गोपाल कृष्ण और राधा रूप में मंदिर पहुचें सभी ने अपनी अपनी मटकी फोड़ी और उपहार प्राप्त किया।भगवान श्री कृष्ण का पूजन मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा,सचिव शिव मालवी कोषाध्यक्ष किशोर बत्रा और मंदिर पुजारी दयाराम दुबे द्वारा किया गया । कार्यक्रम में अंकुर शुक्ला, गुरु धुर्वे, अंशुल शुक्ला,राजा राजपूत, योगी मालवी, सहित अन्य लोग शामिल हुए।