Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
31-Aug-2021

1 ग्रामीणों ने वन विभाग पर लगाए मारपीट के आरोप, सौंपा ज्ञापन 2 जादूटोना के शक में की थी धनीराम की हत्या , अंधे हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार 3 भक्तिभाव के साथ हुआ श्री कृष्ण प्रतिमाओं का विसर्जन 1 जिले की बिरसा तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बोरी में वन विभाग के द्वारा विगत दिनों अतिक्रमण हटाया गया यह वहां पर पेड़ पौधे लगाए गए थे जिस संबंध में मंगलवार को ग्राम बोरी के ग्रामीणों के द्वारा कलेक्टर कार्यालय पहुंच ज्ञापन में बताया गया है कि वन विभाग के द्वारा मारपीट की गई है एवं अश्लील गाली गलौज की गई है जिसकी शिकायत थाने में शिकायत दर्ज करा दी गई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने के चलते कलेक्टर कार्यालय पहुंच कार्रवाई की मांग की गई है। 2 लामता थाना क्षेत्र में 28 अगस्त को हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मूलचंद उर्फ करिया उर्फ मुल्लू भलावी को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ में उसने अपराध करना स्वीकार किया है उसने जादूटोने के शक में धनीराम की हत्या को अंजाम दिया था ..इस दौरान मृतक धनीराम कुमरे को खेत में अकेला पाकर उसकी एक स्टील धातुनुमा धारदार हथियार से मारकर हत्या करना स्वीकार किया है । आरोपी मूलचंद को गिरफ्तार करन्यायालय पेश किया गया। 3 सोमवार को जहां श्री कृष्ण की स्थापना की गई थी। वही मंगलवार को श्रद्धाभाव और भक्तिभाव से शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण अंचलो में भजन मंडली के साथ नदी पहुचकर प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इस दौरान यह भी देखने मे आया कि कुछ श्रद्धालु कन्हैया की प्रतिमाओं को लेकर नदी के अंदर तक पहुचकर विसर्जित करते हुए नजर आए। 4 जिले में दो दिनो तक कृष्णजन्माष्टमी की काफी धूम रही। 30 अगस्त को कृष्णजन्माष्टमी के दिन सारा शहर कृष्णभक्ति में तल्लीन हो गया। शहर के राममंदिर, कृष्णमंदिर सहित मुख्य चौराहों में कृष्ण भक्ति को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला वही श्री कृष्ण का जन्म दिन 30 अगस्त को स्थानीय कृष्ण मंदिर में रात 12 बजे महाआरती कर मटकी फोड़कर धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया गया। इसी तारम्य में पुराना राम मंदिर मे भी रात्रि १२ बजे समिति के सदस्यो के द्वारा दही मटकी फोड़ी गई। 5 जन्माष्टमी के दूसरे दिन शहर मे दही मटकी फोडने का सिलसिला चलता है। यह सिलसिला विगत वर्ष से कोरोना काल के दौरान बंद पड़ा था। लेकिन इस वर्ष जय जवान जय किसान टोली को प्रशासन के द्वारा सोमवार की रात 8 बजे मटकी बांधने और फोडने की अनुमति प्रदान की गई। जिससे मंगलवार को जय जवान जय किसान के सदस्यो की टोली निकली। और शहर के मुख मार्गों एवं चौराहों में सुबह से मटकी बांधी थी उस जगह पर पहुचकर मटकी फोड़ी गई।