Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
31-Aug-2021

1 जबलपुर में लोन का फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है। एक बुजुर्ग महिला का भरोसा जीत कर युवक ने मकान का लोन दिलाने का झांसा दिया। आरोपी ने फर्जीवाड़ा कर खुद के नाम पर महिला के दस्तावेजों के आधार पर दुपहिया वाहन फायनेंस करा लिए। जब किस्त वसूली का महिला के पास नोटिस पहुंचा, तब उसे युवक के धोखे की जानकारी हुई। 2 जबलपुर के हनुमानताल क्षेत्र में टेढ़ी नीम के पास एक पति ने अपनी पहली पत्नी के साथ मिलकर आपनी दूसरी पत्नी के साथ मारपीट की । मारपीट की जानकारी लगने के बाद हनुमानताल पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों पक्षो को शांत कराया। इस घटना में ताज मोहम्मद की पहली और दूसरी पत्नी को मामूली चोटे आई है.. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 3 जबलपुर के कोतवाली थाना अंतर्गत चेरीताल राजीव नगर में रहने वाले एक 30 साल के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी कोतवाली अनिल गुप्ता बताया कि मृतक दमोहनाका निवासी एक युवती से बेइंतहा एक तरफा प्यार करता था, लेकिन युवती ने शादी से इंकार कर दिया। इस बात से दुखी होकर मृतक युवक ने उसकी फोटो सीने में चिपकाकर फांसी लगा ली। घटना की जानकारी परिजनों को लगी तो वह हैरान रह गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए भेजते हुए मर्ग कायम कर, मामले को जांच में लिया है। 4 जबलपुर के ग्वारिघाट थाने के अंतर्गत जिलहरी घाट में शव मिलने से सनसनी फैल गई है । घाट में मौजूद लोगों ने एक लाश पानी में उतराती देखी जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई । पुलिस को सूचना देने के बाद लाश को पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया। 5 आज सीजेएम यशवंत मालू के आदेश पर मोबाईल न्यालय लगाकर वाहन चौकिंग की गई जिसमें जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वालों पर चालानी कार्यवाही की गई । 6 मंगलवार को जबलपुर में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणना ने जनसुनवाई में लोगों की समस्याओं को सुना... और लोगो को जल्द से जल्द उनकी समस्याओं से निराकरण का आश्वासन दिया 7 आज जबलपुर में प्रतिभावान पुलिस खिलाड़ियों का सम्मान किया गया । गौरतलब है कि जबसलपुर पुलिस में पदस्थ सब इंस्पेक्टर सुनीता को एसपी सिद्धार्थ बहुगुणना ने सम्मानित किया सब इंस्पेक्टर सुनीता को विक्रम अवार्ड मिल चुका है 8 बारिश होने की उम्मीद अब लगभग कापूहृर हो चुकी है। बारिश के लापता हो जाने से पारा अपनी मनमानी पर उतर आया है। दिन पर दिन पारा बढ़ रहा है और औसत से ऊपर जा रहा है। हवा में नमी घट रही है। दिन भर तेज धूप भीषण गर्मी का अहसास करा रही है। मौसम एकदम शुष्क बना हुआ है। बंगाल की खाड़ी में मानसून का एक नया सिस्टम बना था, पर यह सिस्टम मध्यप्रदेश की बजाय आंध्रप्रदेश की ओर चला गया। जबलपुर में जनजीवन उमस भरी गर्मी से बेचौन नजर आ रहा है।