Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
31-Aug-2021

मध्यप्रदेश कर्मचारी महंगाई भत्ते के मामले में केंद्रीय कर्मचारियों से पिछड़ गए हैं । पिछले दिनों केंद्र कि मोदी सरकार ने कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता बढ़ाकर कुल 28 परसेंट कर दिया था। जबकि प्रदेश के कर्मचारियों को अभी 1२% महंगाई भत्ता मिल रहा है । इसे लेकर भाजपा कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे । कांग्रेस का कहना है कि तात्कालिक कमलनाथ सरकार ने एक अप्रैल से कर्मचारियों को 5% का बढ़ाने की घोषणा कर दी थी । तो वहीं दूसरी ओर भाजपा महंगाई भत्ता देने में आर्थिक स्थिति गड़बड़ होने का हवाला दे रही है । तो वहीं केंद्र की अपेक्षा महंगाई भत्ते में पिछड़े होने पर मध्य प्रदेश जागरूक अधिकारी कर्मचारी संबंधित कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है । कर्मचारी नेता ने पत्र लिखकर उन्हें केंद्र के समान जल्द ही महंगाई भत्ता देने और पदोन्नति देने की मांग की है ।