सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व था । जिपर कोरोना का असर देखने को मिला । राजधानी भोपाल के बिरला मंदिर पर जहां जन्माष्टमी के दिन हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ रहा करती थी वहां कोरोना के चलते चुनिंदा श्रद्धालु ही राधा कृष्ण के दर्शन करने पहुंचे । इतना ही नहीं मंदिर में प्रवेश के पहले गेट पर लोगों का मेडिकल टीम द्वारा कोरोना टेस्ट किया जा रहा था और दूसरी तरफ भक्तों द्वारा लाया जा रहा प्रसाद भी मंदिर प्रांगण के बाहर ही रखवाया जा रहा था । और किसी भी श्रद्धालु को बिना मां के मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा । मंदिर के पुजारी ने ई एम एस टीवी भी से बात करते हुए बताया कि मंदिर में कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है । को रात्रि 9:30 बजे के बाद किसी भी श्रद्धालु को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा । सिर्फ मंदिर के प्रबंधन से जुड़े हुए लोग भी रात्रि 12:00 बजे श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व को मनाएंगे ।