मध्यप्रदेश में हो रही अघोषित बिजली कटौती का मामला तूल पकड़ता जा रहा है...प्रदेश कांग्रेस के मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि निजी क्षेत्र की कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ने उपभोक्ता की ठगी के नए रास्ते बना लिए हैं सरकार को यह बताना चाहिए कि मध्यप्रदेश में सर प्लस पावर होने के बावजूद पावर कट क्यों किया जा रहा है? मध्य प्रदेश सरकार का यह नया लूट तंत्र है जिसमें 9 जून को ही लगभग 4000 मेगा वाट तक बिजली सस्ते दामों पर सरेंडर की गई है।गुप्ता ने अनश्यूडूल्ड लोड शैडिंग के वेबसाइट के स्क्रीनशॉट जारी करते हुए बताया है कि कल ही पावर मेनेजमेंट कंपनी ने 1363 मेगा वाट की अघोषित लोड शैडिंग की है.. जबकि उसके एक दिन पूर्व 1708 मेगा वाट की लोड शैडिंग की गई थी । विद्युत विभाग के एसीएस द्वारा कोई लोड सेडिंग ना करने का बयान भ्रामक है और मात्र नाक बचाने का प्रयास है। 2 से 3 घंटे की अघोषित और अनियमित लोड शैडिंग लगातार की जा रही है