1 फिर उठा कथित नक्सली मुठभेड़ का मामला , मुठभेड़ में मृत झामसिंह के परिजन को नहीं मिली नौकरी, पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने पत्रकार वार्ता कर रखी बात 2 नगरीय क्षेत्र की सडको के हाल, बेहाल, कहीं गढ्ढे से तो कहीं कीचडनुमा मार्ग से पहचान बना रहा शहर 3 शिक्षा के साथ पैसा कमाने का झांसा देकर छात्राओं से धोखाधड़ी 1 एक बार फिर कथित नक्सली मुठभेड़ में मारे गए झामसिंह धुर्वे का मामला जोर पकडने लगा है। इस मामले में 4 अगस्त को पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर जानकारी दी... कि झामसिंह के पुत्र को अब तक शासन द्वारा कोई नौकरी नहीं दी गई है। नौकरी के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है। मुआवजे के तौर पर भी 1 लाख 27 हजार रूपये, और उनका बैंक खाता वारासिवनी के एक्सिस बैंक में खुलवाया गया... जहां दो बार 20-20हजार रूपए की राशि उनके खाते में डाली गई है। इस दौरान झामसिंह के परिजन भी मौजूद थे ... जिन्होंने बताया कि शासन द्वारा पर्याप्त मुआवजे की राशि नहीं दी गई है और ना ही नौकरी दी गई है। वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें फोन कर कहीं शिकायत नहीं करने दबाव डाला जाता है। 2 लगातार हो रही बारिश से जहां जिले के पहुंच विहिन व दुर्गम गांव के हाल बेहाल है। वही जिला मुख्यालय के नीचले हिस्सो में रह रहे लोगो की स्थिति उन दुर्गम गांव से कम नही है। आलम यह है कि यदि किसी की तबियत खराब हो जाये तो डाक्टरो तक पहुचना दुभर है। हालांकि नगर पालिका परिषद् द्वारा करवाये जा रहे सडक और नाली निर्माण कार्य अधूरा होना भी वार्डवासियों के लिये परेशानी का सबब बना हुआ है। नगरपालिका परिषद् अंतर्गत वार्ड 2 के पंपहाउस गली और वार्ड नंबर 3 और 10 के नीचले क्षेत्रो में नाली सडक बिजली और पानी की व्यवस्था ना होने से लोगो को भारी दुष्वारियों का सामना करना पड रहा है। विशेषकर लोगो को आने जाने के लिये सडक ना होने से लोग दलदल, कीचडनुमा और पगडंडी वाले रास्तो के सहारे आना जाना कर रहे है। लोगो ने अपने अपने स्तर पर आने जाने के लिये कच्ची सडक का कार्य करवाया है लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते सभी कीचड और दलदल में तब्दील हो गई है। 3 शिक्षा के साथ पैसा कमाने का झांसा देकर छात्र-छात्राओं से शुल्क वसूल कर उन्हें चौनल सिस्टम की बात करने पर कंपनी स्मार्ट वैल्यू प्रोडेक्ट एण्ड सर्विस लिमिटेड के खिलाफ करीब आधा दर्जन छात्राओं ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर अपने दिए गये पैसे वापस दिलाने और कंपनी की जांच कर वैधानिक कार्यवाही करने की मांग की है। 4 भूमि स्वामी और प्रापर्टी डीलर्स एसोसिएशन की बैठक 4 अगस्त भटेरा चौकी बालाघाट स्थित शीतल पैलेस में आयोजित हुई। जिसमें भूमि के क्रय-विक्रय से संबंधित विषय और प्लाटिंग करने में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में संगठन के पदाधिकारियों का भी सर्व सम्मति से मनोनयन किया गया। जिसमें अध्यक्ष शिव जैसवाल व सचिव किशोर लिल्हारे, उपाध्यक्ष लड्डू रामकिशोर फूलसूंगे व कोषाध्यक्ष अभिषेक पिपलेवार को मनोनीत किया गया। इस अवसर पर भूमि स्वामी व प्रापर्टी डीलर्स भी काफी सं या में मौजूद रहे। 5 कोरोना संक्रमण काल के दूसरे दौर के बाद धीरे धीरे शिक्षण संस्थानो को खोले जाने लगा है। नए आदेश के अनुसार 5 अगस्त से 9वी एंव 11वी के विद्यार्थियो के लिए भी शाला मेें जाने की अनुमति दी गई है। गौरतलब है कि इससे पहले 11 वी और 12 वी के विद्यार्थियो के लिए स्कूल खेाला गया था। आज से ही कोचिंग सेंटरो को नियम के साथ खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। जहां गुरुवार से नौवीं और दसवीं के सरकारी स्कूल 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खुल जाएंगे। 12वीं कक्षा की कोचिंग क्लासेस भी शुरू हो सकेंगी। इस बारे में शासन द्वारा पिछले महीने ही आदेश जारी कर दिए गए थे। इसी के तहत 26 जुलाई से 11वीं और 12वीं की कक्षाएं लगाई जा रही हैं। नौवीं और दसवीं की कक्षाएं सप्ताह में 1 दिन लगेंगी। शासन द्वारा जारी किए गए आदेश के तहत 10वीं के लिए बुधवार और 9वीं के लिए शनिवार का दिन तय किया गया है।