नगर थाना क्षेत्र से धारा 376 का एक आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी युवक को शनिवार को करीब साढ़े 9 बजे ही गिरफ्तार किया था। सूत्रों की मानें तो सुबह आरोपी युवक को मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था, तभी वह मौका पाकर भागने में सफल हो गया। हालांकि पुलिस ने तुरंत ही आरोपी को पकड़ने के लिए आसपास के थाना क्षेत्रों सहित अपने मुखबिरों को भी सक्रिय कर दिया। अभी तक आरोपी युवक पुलिस की पकड़ से दूर है । पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ भादवि की धारा 376, 363 का मामला दर्ज किया था। फरार आरोपी युवक बावड़िया कला का बताया जा रहा है। । रविवार को सुबह रेहटी थाना पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई। पुलिस की लापरवाही के कारण धारा 376 का आरोपी फरार हो गया। इस संबंध में थाना स्टॉफ भी गुमराह करता नजर आया। जब थाना स्टॉफ से हमने बातचीत करने की कोशिश तो सब कतराते नजर आए और कोई कुछ बोलने को तैयार नही बाईट। एस डी ओ पी एस एस पटेल