Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
31-Jul-2021

सामाजिक अधिकारिता शिविर में छिंदवाडा जिले के 4146 दिव्यांगजनों को लगभग 4करोड़ 32 लाख रूपये की लागत के सहायक उपकरण निशुल्क वितरित गए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य एवं केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ.वीरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में वर्चुअल उपस्थिति में शनिवार को छिंदवाडा जिला मुख्यालय के स्थानीय एफ.डी.डी.आई. इमलीखेड़ा में भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरण के लिये सामाजिक अधिकारिता शिविर संपन्न हुआ। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अधीन कार्यरत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम , कानपुर द्वारा जिला प्रशासन छिंदवाड़ा, सामाजिक न्याय विभाग और भारतीय रेडक्रास सोसायटी के सहयोग से यह शिविर आयोजित किया गया था। 2 शनिवार शाम को चौरई थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा के नेतृत्व में ग्राम बाम्हन बाड़ा में मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी परतला निवासी नरेंद्र बागड़े को गिरफ्तार किया गया... जिसके कब्जे से 62हजार 400 रुपये की 70 लीटर अवैध शराब जप्त की गई। शराब तस्कर के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। 3 थाना प्रभारी उमरेठ निरीक्षक प्रतीक्षा मार्को ने अपनी गस्त के दौरान देखा की परासिया थाना क्षेत्र मे आज महाराष्ट्र पासिंग वाहनों की आवाजाही ज्यादा दिख रही है ...जिनके आवागमन से संदेह प्रतीत होने पर तत्काल थाना परासिया के गस्त अधिकारियो -कर्मचारियों को सक्रिय कर अपने स्टॉफ को साथ लेकर प्रत्येक वाहनों की सघन चेकिंग कराई और हर वाहनों के कागजात चेक की गए .. चेकिंग के दौरान एक महिला और पुरुष संदिग्ध अवस्था मे घुमते मिले जो देर रात्रि मे अपनी उपस्थिति का सही कारण नहीं बताने से उन्हें रोका गया और उनके परिजनों को सूचना दी गई सदेर रात्रि से तड़के सुबह तक चली चेकिंग कार्यवाही मे निरीक्षक प्रतीक्षा मारकों थाना प्रभारी उमरेठ ने करीब 70 वाहनों को चेक कर 27 वाहनों के दस्तावेजों मे कमी पाए जाने से उन पर चसलानी कार्यवाही करते हुए 14500 रूपये का जुर्माना किया गया स 4 थाना लोधीखेड़ा का स्थानांतरण रुकवाने के लिए नगर का प्रतिनिधि मंडल एवं व्यापारी संघ एसपी कार्यालय ज्ञापन देने के लिए पहुंचा। वही व्यापारी संगठन एवं प्रतिनिधियों का कहना है कि थाना नगर से 2 किलोमीटर दूर जाने पर नगर में आज असामाजिक गतिविधियां बढ़ने लगेगी.. नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र जायसवाल ने कहा कि नगर की जनता के हित में थाना यथावत नगर में ही रहे अन्यथा हम धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन करेंगे। ज्ञापन देते समय मुख्य रूप से क्षेत्र के विधायक विजय चौरे,भूतपूर्व कृषि मंडी अध्यक्ष युवराज जीजकार,वृत्ताकार सोसायटी अध्यक्ष शशिकांत राय,अबूजर खान ,विनायक बलकी,प्रेमराज भागवत,दिनेश भोयर,माणिक कोलहथकर, आदि उपस्थित थे। 5 राज्यसभा सांसद पद्मश्री डॉक्टर विकास महात्मे ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि प्रदेश भाजपा सरकार दिव्यांगजनो का सम्मान करती है इसी क्रम में आज 4146 दिव्यांग जनों को लगभग 4करोड़32 लाख रुपए मूल्य के सहायक उपकरणो के लिए पात्र पाया गया था। आज पात्र दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण वितरित किए गए। दिव्यांग जनों के यूडी आईडी कार्ड बन रहे है..जो दिव्यांगों के लिए संचालित योजनाओं से उन्हे जोड़ने में लाभदायक होगा। 6 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी सी चौरसिया ने शनिवार को कोविड-19 टीकाकरण केंद्र.. घाट परासिया, सारना एवं चार गांव प्रह्लाद का निरीक्षण कर टीकाकरण केंद्र की व्यवस्था का जायजा लिया साथ ही टीकाकरण केंद्र में कार्यरत कर्मचारियों को कोविड-19 की टीकाकरण को प्रोटोकॉल के अनुरूप संचालित करने के लिए निर्देशित किया ... इस दौरान जिला मीडिया अधिकारी डॉ प्रमोद वासनिक एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक शैलेंद्र सोमकुवर उपस्थित थे। 7 आज बगलामुखी माता मंदिर बरारीपुरा मे द्वितीय वेक्सीन शिविर का आयोजन किया गया जिसमे कोविशील्ड के प्रथम और द्वितीय डोज लगाया गया, आज 380 लोगो को वेक्सीन लगाई प्रशासन , स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास, नगर निगम के साथ श्री बगलामुखी माता मंदिर के सदस्यों ने शिविर मे विशेष भूमिका निभाई, समिति के सदस्यों ने प्रशासन सहित सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। 8 शहर में पशुओं के लिये कार्य कर रही संस्था वी केयर फॉर ऑल को जानकारी मिली की जनता कॉलोनी सेक्टर 2 से पुलिस हिरासत मे लिये गए दंपति के घर मे पाला हुआ एक खरगोश का बच्चा दो दिन से बन्द घर मे कैद हैं, जिस पर संस्था के सदस्यों के द्वारा जब जिला पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल से आग्रह किया गया कि खरगोश के बच्चे की अंडरटेकिंग क्लब को दी जाए, जिस पर एसपी विवेक अग्रवाल द्वारा जीवदया का परिचय देते हुए ,संबंधित थाने को निर्देशित किया,जिसके बाद खरगोश को बंद घर से निकाल कर वी केयर फॉर ऑल को सौपा गया. 9 जनपद पंचायत जुन्नारदेव मे आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर शासकीय न होकर भारतीय जनतापार्टी का कार्यक्रम साबित हुआ है। कार्यक्रम में एस डी एम, तहसीलदार एवं जनपद पंचायत की उपस्थिति में निर्वाचित जनप्रतिधियों सहित अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य का अपमान किया गया।कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में अनुसूचित आयोग के सदस्य गुरुचरण खरे को भी आमंत्रित किया गया था किंतु उनके लिए भी मंच में कोई स्थान आरक्षित नही था।प्रशासन के भेदभाव अपमान जनक व्यवहार का कार्यक्रम में उपस्थित ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश साहू, नगर कांग्रेस अध्यख सुधीर लदरे एवं क्षेत्रीय कांग्रेस अध्यक्ष अरुण साहू ने कार्यक्रम स्थल से तत्काल बाहर निकलकर कार्यक्रम का बहिष्कार किया 10 जुन्नारदेव- भाजपा नगर मंडल कार्यसमिति की एक दिवसीय बैठक का आयोजन जयसवाल लॉन में आयोजित की गई । जिसमें स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन ने देते हुए सभी का स्वागत किया व भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा जनहितैषी सेवाकार्यो से अवगत कराया द्य बैठक को पूर्व विधायक नत्थन शाह कवरेती,जिला महामंत्री टीकाराम चन्द्रवंशी,कार्यक्रम प्रभारी परमजीत विज ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओ की पार्टी है भाजपा में कार्यकर्ता ही महत्वपूर्ण है और जिले भर में पार्टी को मजबूत करने में कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान है। 11 जुन्नारदेव पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में बिछड़े हुए परिवारों को मिलाने में सफलता प्राप्त की ष्सपति पत्नी के बीच समझौता कराकर उन्हें सौहार्दपूर्ण वातावरण में दांपत्य जीवन व्यतीत करने की समझाइश दी गईससजिससे टूटते हुए परिवार बिखरने से बच गए 12 आज प्रख्यात गायक मोहम्मद रफी की पुण्य तिथि पर कोंग्रेस सेवा दल ने राजीव भवन में उनके छायाचित्र पर फूल माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और रफी साहब के गीत गाकर उन्हें याद किया ... 13 आज नगर के अहिंसा एवं संगीत प्रेमियों ने गायक मोहम्मद रफी साहब को याद किया। इस अवसर पर गौधुली वृद्धाश्रम में सर्वोदय अहिंसा एवं श्री भवानी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा एक शाम रफी साहब के नाम कर उनके सुंदर नगमों की प्रस्तुतियां दी गई।कार्यक्रम में सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश सयोंजक दीपक राज जैन, सहायक आयुक्त नगर निगम अनन्त धुर्वे, जैन युवा फेडरेशन के उपाध्यक्ष जिनेन्द्र जैन, विवेक जैन सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन ग्रुप के सयोंजक कमलेश बरमैय्या द्वारा किया गया। आयोजक मण्डल द्वारा परिसर में पौधारोपण कर सभी बुजुर्गों को फल वितरण भी किया गया। 14 गायत्री शक्तिपीठ सौंसर में आज वृक्षारोपण एवं सुंदर कांड का पाठ एवं भजन कीर्तन कर हरियाली महोत्सव मनाया। इस अवसर पर शिक्षका श्रीमती इंदुबाई गाढ़वे का सेवानिवृत्त होने पर शाल श्रीफल भेंटकर सत्कार किया गया। कार्यक्रम में गायत्री परिवार की निशा काले, संगीता लोणारे, नलु बेंडे, लक्ष्मी प्रजापति, ममता वंजारी, ज्ञानेश्वरी बिसेन, ऊषा पाटील, किरण मालवीय, प्रेमलता तिवारी, मिना येलकर, किरण पलेरिया, संगीता बर्वे, भक्ति चौधरी सहित अनेक महिलाओं ने सहभागिता की। इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य प्रबंधन ट्रस्टी किशोर किनकर, नरेन्द्र हिंगवे, डॉ. गोपाल वंजारी, ज्ञानेश्वर काले, शिवाजी ठाकरे, मिश्रीलाल पवार आदी उपस्थित थे।