खरगोन जिला सहकारी थोक उपभोक्ता भंडार की दुकानों को अध्यक्ष और प्रबन्धक द्वारा मिलीभगत कर अपने रिश्तेदारों और परिचितों को लाभ पहुंचाकर नियम विरूद्ध दुकानें आवंटित कर दी गई थी जबकि यह दुकान नहीं भंडार के लिए स्वीकृति प्रदान की गई थी पुलिस को संज्ञान में आने के बाद कार्यवाही कर 420 का मामला पन्जीबद्ध किया गया है । बीते वर्ष 20018 -19 में उपभोक्ता भंडार की दुकानों को अध्यक्ष कन्हैयालाल महाजन और प्रबन्धक पुरषोत्तम जोशी ने साठगाँठ करके अपने रिश्तेदारो व परिचितों को बेच दिया जिसकी शिकायत प्रशासक काशीराम अवास्या ने पुलिस थाने जाकर की। इस दौरान पुलिस ने मामले की विवेचना कर करोड़ो रूपये के घोटाले का खुलासा कर कन्हैयालाल महाजन के खिलाफ चार सौ बीसी का अपराध पंजीकृत किया गया है बाइट 1खरगोन थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले