Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Jul-2021

खरगोन जिला सहकारी थोक उपभोक्ता भंडार की दुकानों को अध्यक्ष और प्रबन्धक द्वारा मिलीभगत कर अपने रिश्तेदारों और परिचितों को लाभ पहुंचाकर नियम विरूद्ध दुकानें आवंटित कर दी गई थी जबकि यह दुकान नहीं भंडार के लिए स्वीकृति प्रदान की गई थी पुलिस को संज्ञान में आने के बाद कार्यवाही कर 420 का मामला पन्जीबद्ध किया गया है । बीते वर्ष 20018 -19 में उपभोक्ता भंडार की दुकानों को अध्यक्ष कन्हैयालाल महाजन और प्रबन्धक पुरषोत्तम जोशी ने साठगाँठ करके अपने रिश्तेदारो व परिचितों को बेच दिया जिसकी शिकायत प्रशासक काशीराम अवास्या ने पुलिस थाने जाकर की। इस दौरान पुलिस ने मामले की विवेचना कर करोड़ो रूपये के घोटाले का खुलासा कर कन्हैयालाल महाजन के खिलाफ चार सौ बीसी का अपराध पंजीकृत किया गया है बाइट 1खरगोन थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले