Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
20-Jul-2021

1 उमरटोला में तेंदुए की आहट, गांव में दहशत का माहौल, शाम के बाद पसर जाता है सन्नाटा 2 बेखौफ होकर घूम रहा कुर्थीटोला में हुए बाघ के शिकार का मुख्य आरोपी 3 पिंडदान करने गए भाई की पुत्री की मौत 1 वारासिवनी क्षेत्र के एकोड़ी पंचायत अंतर्गत ग्राम उमरटोला में तेंदुए और उसके शावक की आहट होने से गांव में ग्रामीण दहशत में है। गांव में शाम के बाद घर से लोग नहीं निकल रहे है। गत तीन चार दिनों से रात में ग्रामीणों ने एक तेंदुए व उसके दो बच्चों को गांव में सडक से गुजरते और एक के आंगन में देखा है जब से गांव वाले काफी डरे हुए है और इसकी जानकारी ग्राम पंचायत सरपंच व वन विभाग को भी दी गई। जिससे वन विभाग की टीम ने गांव में आकर लोगों से जानकारी ली और वन्यप्राणी के बने पंजे के निशान को भी देखा व गांव से लगे जंगल में सर्चिग की गई लेकिन कोई वन्यप्राणी नजर नहीं आया। वन विभाग की टीम इसे तेंदुए का पदचिन्ह होना नहीं मान रही है लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि हमारे द्वारा तेंदुए को देखा गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा की मांग भी की है। 2 वन विभाग के दक्षिण सामान्य वनमंडल के हट्टा रेंज के जंगल में पिछले दिनो हुए बाघ के शिकार करने के मामले में 12 शिकारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था वहीं दूसरी ओर इसी विभाग में अनेको शिकार के मामले घटित हुए है जिनमें मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी नही हो पाई है और ना ही लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कोई कार्यवाही हुई है। जिनमें से एक है 24 जनवरी 2019 के कुर्थीटोला में हुए बाघ के शिकार का मामला... जिसमें मुख्य आरोपी हर्रानाला निवासी राजू मरकाम आज भी खुलेआम घूम रहा है। लेकिन उसकी गिरफ्तारी आज तक नही हो पाई है। 3 लालबर्रा थाना क्षेत्र के पोटियापाट स्थित चंदलाई घाट मे मंगलवार को एक परिवार पिडंदान करने गए हुए थे। पिंडदान करने के बाद बड़े भाई अनूप यादव की 13 वर्षीय बेटी माही यादव गहरे पानी में चली गई जिससे उसका पांव फिसल जाने से उनकी मृत्यु हो गई । जिनकी जानकारी दूरभाष के माध्यम से लालबर्रा थाना को दी गई जिसमें लालबर्रा थाना प्रभारी घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा कर पीएम के लिए लालबर्रा जिला अस्पताल भिजवाया गया इस घटना की जानकारी पूर्व विधायक मधु भगत को लगी वह अपने साथियों के साथ घाट पर पहुंचे और पुलिस के सहयोग से मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की व्यवस्था किया। 4 आदिम जाति कार्य विभाग के अतिथि शिक्षकों का माह मई-जून का मानदेय दिए जाने की मांग को लेकर अतिथि शिक्षक संघ द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि आदिम जाति कार्य विभाग के विद्यालयों में कोरोना काल के दौरान कार्यरत अतिथि शिक्षकों को लोक शिक्षण संचनालय . द्वारा मई-जून का मानदेय देने आदेश जारी किया गया था। जिसके तहत शिक्षा विभाग में मानदेय प्रदाय किया जा चुका है। लेकिन आज दिनांक तक आदिम जाति कार्य विभाग के विद्यालय के अतिथि शिक्षकों को मानदेय प्रदान नहीं किया गया है। जिससे अतिथि शिक्षकों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 5 वारासिवनी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बोटेझरी के ग्राम प्रधान सहित अन्य प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने बसाहट क्षेत्र में स्थित पोल्ट्रीफार्म से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं के निराकरण करने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत बोटेझरी के वार्ड नंबर 17 केडी नगर में मेन रोड के करीब पोल्ट्रीफार्म स्थित है। जिससे राहगीरों को दुर्गन्ध का सामना करना पड़ता है और इससे स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ रहा है। बारिश के समय पोल्ट्रीफार्म से आने वाली दुर्गन्ध से आस-पास के रहवासियों में संक्रामक बीमारी होने का भय बना हुआ है। उन्होंने कलेक्टर से मांग है कि ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए रहवासी क्षेत्र के समीप में संचालित पोल्ट्रीफार्म को बंद किया जाए। 6 विगत एक पखवाड़ा तक उमस भरी गर्मी और तेज धूप होने से जहां आमजनो का घरो से बाहर निकलना दुभर हो गया था वही किसानो की फसल भी खराब होना शुरू हो गई थी। लेकिन सोमवार की रात हुई जिले में बारिश ने खराब हो रही फसलो को जीवनदान दे दिया। जिले में तेज बारिश का सिलसिला मंगलवार को भी शुरू रहा जिससे किसानो के माथे पर जहां चिंता की लकीरे थी वही अब खुशी की लहर दिखाई दे रही है। क्योकि खेतों में खेती कार्य कराए जा रहे है।