1 थाना पाटन अंतर्गत एक कुल्हाड़ीबाज ससुर का कारनामा सामने आया है। जहां उसने मर्यादाएं लांघकर पहले तो जी भरकर शराब पी और फिर नशे में धुत्त होकर अपनी ही बहु के साथ गालीगलौज करने लगा। जब बहू ने मर्यादाओं का हवाला देकर ऐसा न करने की बात कहीं तो आगबबूला ससुर ने घर पर ही रखी कुल्हाड़ी से वार कर बहू को घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है। 2 केंट बंगला नंबर -2 मल्होत्रा कंपाउंड में अवैध कब्जे की शिकायत महानिदेशक रक्षा संपदा कार्यालय दिल्ली तक पहुंचने से हडकंप मच गया। दिल्ली से मिले निर्देशों के बाद आज स्थानीय रक्षा संपदा कार्यालय (डीईओ) का अमला आर्मी क्यूआरटी के साथ मौके पर पहुंचा। एसडीओ -1 स्तर के अधिकारी ने शिकायत में बताए गए कथित कब्जे का निरीक्षण किया। वहीं साक्ष्य के रूप में पूरे क्षेत्र की फोटो ग्राफी कराई गई। अब इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर स्थानीय डीईओ सदर यादगार चौक के समीप स्थित बंगला नंबर -2 मल्होत्रा कंपाउंड में खुली जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। 3 22 जुलाई को जबलपुर आ रहे प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव को लेकर आज कलेक्टर की समय-सीमा बैठक में भी चर्चा हुई है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने विभाग की अपडेट जानकारी सहित जनप्रतिनिधियों के पत्र आदि पर आवश्यक कार्रवाई करने चेताया है। साथ ही कहा है कि जो भी जरुरी कार्य हैं उन पर आवश्यक रुप से ध्यान दिया जाए। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के लोक निर्माण, कुटीर और ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव इस समय जबलपुर के जिला प्रभारी मंत्री के प्रभार पर हैं। लम्बे समय से बिना प्रभारी मंत्री के चल रहे जिले में जिला योजना समिति सहित अनेक कार्य ठप्प पड़े हैं। 4 जबलपुर एक जाने माने बिल्डर द्वारा बिल्डिंग वर्क के लिए लगाए गए पेटी कॉन्ट्रक्टरों के लाखों रुपये का बकाया बिल न देने का मामला प्रकाश में आया है,जहा अपने काम की बकाया राशि को लेकर पेटी कॉन्ट्रक्टर सबीर खान और रामदास चढ़ार कृष्णा परिसर के बिल्डर अजय दुबे की शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुँचे,,जहा एएसपी रोहित काशवानी को सबीर खान और रामदास चढ़ार ने शिकायत देते हुए बताया कि गढ़ा स्थित कृष्णा परिसर के निर्माण कार्य का पेटी कॉन्ट्रैक्ट बिल्डर अजय दुबे ने उन्हें दिया था जिसमे बिल्डिंग वर्क सम्बंधित सभी कार्यो के रेट तय किये गए थे,,वही जब काम चालू हुआ तो लेबर,मिस्त्री ,सामान के रुपये उनके द्वारा लगाए गए , 5 एक शातिर धोखेबाज ने सालों पुराने व्यापारी के साथ जालसाजी करते हुए उसका 15 हजार 60 क्वींटल गेंहू, जिसकी कीमत 3 लाख से ऊपर थी, जिसे बेंच दिया गया। पूरा मामला विजय नगर थाना अंतर्गत सतनाम ट्रेडिंग कम्पनी का है। कंपनी ने गेहूं लोड कर भेजा था लेकिन ट्रक चालक और ट्रक मालिक ने धोखेबाजी करते हुए माल को कहीं और खफा दिया और बाद में नुकसान की भरपाई करने के लिए फर्जी चौक पकड़ा दिया। जिसके बाद पीडि़त ने मामले की थाने में शिकायत की है। 6 जबलपुर के 10 आदतन अपराधियों को छह महीने तक हर सप्ताह थाने में हाजिरी देनी होगी। थाने के रजिस्टर में अपनी हाजिरी को दर्ज करना होगा। बताना होगा कि वे इस दौरान अपना खर्च चलाने के लिए कौन सा काम कर रहे हैं। ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ और सख्त कार्रवाई हो सकती है। पुलिस की ओर से जिला दंडाधिकारी के सामने 10 आदतन अपराधियों के खिलाफ राजय सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण पेश किए गए थे। 7 जबलपुर में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है। शिकायत में ईसाई समाज ने करीना कपूर की किताब के टाइटल प्रेग्नेंसी बाइबल पर ऐतराज जताया है। जबलपुर के ईसाई समाज ने मामले में ओमती थाने में लिखित शिकायत दी है और आरोप लगाया कि किताब के टाइटल से उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है। हाल ही में करीना ने प्रेग्नेंसी के दौरान लिखी गई बुक प्रेग्नेंसी बाइबल लॉन्च की थी। 8 जबलपुर से 25 किमी दूर पाटन मंडी में पल्लेदार ने पिटाई के अपमान से दुखी होकर सुसाइड कर लिया। पल्लेदार पर दुकानदार के बेटों ने चोरी का आरोप लगाते हुए थाने के 3 सिपाहियों के साथ मिलकर पहले सबके सामने और फिर शटर बंद करके बेरहमी से मारा-पीटा। इस अपमान से व्यथित होकर पल्लेदार घर पहुंचा और कमरे में रस्सी का फंदा लगाकर झूल गया। भीम आर्मी के साथ पत्नी ने एसपी आफिस पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। 9 जबलपुर लोकायुक्त ने भोपाल के हबीबगंज स्टेशन के बाहर नेशनल रूरल हेल्थ मिशन (छत्भ्ड) के इंजीनियर को 3 लाख रुपए (2 लाख नकद और 1 लाख रुपए का चेक) रिश्वत लेते हुए मंगलवार को दबोचा है। आरोपी ने सिवनी जिला अस्पताल में 40 लाख रुपए के मेंटेनेंस बिल को पास करने के एवज में 10ः की घूस मांगी थी। इंजीनियर ने पिछले एक साल से 5 लाख रुपए का आखिरी बिल अटका कर रखा था।