शिवपुरी में इस हफ्ते 3 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ हो गए हैं।आज सुब्ह ही पति पत्नी कोरोना पॉज़िटिव निकले हैं।ये बेंगलुरु से अपने बेटे के पास से लौटे हैं।जिन्हें जब सर्दी खाँसी की शिकायत हुई तो सुबह जिला अस्पताल में कोरोना की जाँच कराई। रिपोर्ट में दोनों पॉज़िटिव निकले।इन्हें परिजनों से अलग रहने की सलाह देकर घर में ही कोरोन्टाइन कर दिया है।ये छत्री रोड पर नरेंद्र नगर में रहते हैं।एक सप्ताह के पहले शिवपुरी जिले में करीब एक माह से कोरोना का कोई मरीज़ नहीं था। इस सिलसिले में सीएमएचओ का कहना है कि आज दो मरीज़ कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं।ये लोग बेंगलुरु से अपने बेटे के पास से लौटे थे।चूंकि अभी 18 साल से कम उम्र के लोगों को वैक्सीन नहीं लगी है, इसलिए इसका खतरा बना हुआ है।यदि जनता ने सावधानी नहीं बरती तो तीसरी लहर आ सकती है।