क्षेत्रीय
जब तक समाधान नही तब तक वोट नही ! आष्टा के मुख्य मार्ग जिसे आष्टा का ह्रदय स्थल भी कहा जाता है जहा आष्टा का बड़ा व्यापारिक छेत्र है ।लेकिन बीते कुछ वर्षों से नगर के इस बुधवारा छेत्र के सेकड़ो व्यापारी और रहवासी बारिश के दौरान बड़ी मुशीबतों का सामना करते हैं।दअरसल नगर के मुख्य बुधवारा मार्ग पर हर साल बारिश के दिनों में पानी दुकानों में घुस जाता है।जिससे व्यापारियों का कई बार दुकानों में रखा सामान बारिश के इस पानी मे गीला हो जाता है और इससे दुकानदारो को हजारों रुपये नुकसान उठाना पड़ता है ।लेकिन अब व्यापारी आर पार के मूड में आ गए है और इस मार्ग के अधिकतर दुकानदारों ने अब अपनी दुकानों पर समाधान नहीं तो वोट नही के बैनर लगा रखा है