डकैती की योजना बनाते छह पकड़ाए, तीन फरार कृषि केन्द्रों पर जिला स्तरीय जांच टीम ने किया निरीक्षण सीआरएस टीम ने किया बैहर चैकी स्थित सब स्टेशन का उद्घाटन , निरीक्षण के दौरान लगा लंबा जाम 1 बालाघाट जिले के मलाजखंड थाना अंतर्गत खुरर्सीपार भीमजोरी में पुलिस ने डकैती की योजना बनाते छह आरोपितों को तलवार, बक्का व कुल्हाड़ी सहित गिरफ्तार किया है। तीन मौके से फरार हो गए है। पुलिस ने बताया कि पकड़ाए गए आरोपितों ने चैकाने वाला खुलासा किया है उन्होंने बताया है कि गढ़ी थाना के मुरैंडा गांव में रहने वाले हंसलाल धुर्वे द्वारा नोटो की झड़ती किए जाने की भनक लगी थी। बताया गया कि आरोपितों को उसके घर में करीब पांच करोड़ रुपये के नोटो की झड़ती की जानकारी मिली थी। जिसके चलते रैकी कर डकैती की योजना बनाई थी। इसी दौरान आरोपित पकड़े गए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तस्दीक रही है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बुधवार की शाम चार बजे मरियम मेडम का टूटा फूटा यानी खंडहर वाला मकान खुरर्सीपार भीमजोरी में नौ लोग डकैती की योजना बना रहे है। जिनके पास में कुल्हाड़ी, तलवार, बक्का भी है। आरोपितों को पकड़ने के लिए गई टीम को देखकर मौके से तीन आरोपित जंगल की तरफ भाग गए और छह आरोपित पकड़े गए। 2 कृषि विभाग की गठित जिला स्तरीय जांच टीम के द्वारा शुक्रवार को नगर मु यालय के इतवारी बाजार स्थित कृषि सेवा केन्द्रों में जाकर खाद, बीज व कीटनाशक दवाओं समेत दस्तावेजों की जांच की गई। जिसमें थोड़ी खामियां पाई गई जिससे टीम के अधिकारियों द्वारा दुकानदारों को इसे ठीक करने समझाईश दी गई। टीम के द्वारा मध्यप्रदेश कृषि केन्द्र व न्यू नाकोड़ा कृषि केन्द्र में पहुंच जांच की गई जिसमें खाद, बीज व दवाओं के मूल्य व एक्सपायरी डेट सही पाई गई। टीम के द्वारा खाद बीज का से पल भी लिया गया है। जांच टीम में प्रमुख रूप से सहायक संचालक कृषि राजेश कुमार खोब्रागढ़े, विनय धुर्वे, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी वीके ढोके, कृषि विकास अधिकारी सुनील कुमार बागड़े मौजूद रहे। 3 कटंगी -तिरोड़ी रेलवे का सीआरएस के लिए शुक्रवार की सुबह नागपूर जोन से एक टीम स्पेशल ट्रेन से बालाघाट पहुची। जिन्होने कटंगी रेल्वे मार्ग से जाते समय बैहर चैकी रेलवे क्रांसिग के समीप सब स्टेशन पावर हाउसव का उद्घाटन किया। वही तिरोड़ी रेलवे मार्ग पर किए गए इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इलेक्ट्रिक के तकनीकी कार्य को लेकर नारजगी व्यक्त की और कार्य मे सुधार लाने के निर्देश सम्बधित अधिकारी को दिए। निरीक्षण के समय बैहर चैकी रेलवे क्रांसिग पर ट्राफिक बढ़ गया और जाम की स्थिति बन गई। जिससे लेागो को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ा। नागपूर जोन से सीआरएस करने के लिए पहुचे रेलवे सुरक्षा आयुक्त सीआरएस डोमिक मित्रा , नागपुर डिविजन डीआरएम महेंद्र सिंह उप्पल एसीनियर डीएसटी हरीश कुमार साहू, सीनियर डीएन श्री गौरैया और सिनियर डीईई वासु गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 4 कटंगी और तिरोड़ी रेल लाइन का विद्युतीकरण कार्य पूर्ण हो जाने पर जिले और क्षेत्र के जनता में अत्यंत प्रसन्नता है। कटंगी.तिरोड़ी रेलवे लाइन का क्षेत्र की जनता विगत कई वर्षों से इंतजार कर रही थीए 22 मार्च को इसका सीआरएस निरीक्षण किया गया और अब 9 जुलाई को विद्युतीकरण निरीक्षण भी संपन्न हो गया। अब यह रेल लाइन संचालन के लिए तैयार है।कोरोना महामारी के कारण वर्तमान में आवागमन पर कई प्रतिबंध लगाए हुए हैं। सामान्य परिस्थितियॉ हो जाने पर आशा की जाती है कि इस मार्ग पर नागपुर.रायपुर के लिए कई गाडयिों का संचालन किया जाएगा। नागपुर आने जाने के लिए अत्यंत सुविधा हो जाएगी। कम समय और कम किराया में यात्रा से आम जनता को काफी राहत मिलेगी। इस क्षेत्र की जनता का एक पुराना बड़ा सपना साकार हुआ। कटंगी स्टेशन पहूंचे अधिकारी कटंगी स्टेशन सहित विद्युत व्यवस्था का लिया जायजा कटंगी तिरोडी मार्ग पर बने पुल पर रूककर पुल का निरीक्षण कर तिरोडी रवाना हुए। 5 जिला सत्र न्यायालय के विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट आनंद प्रिय राहुल की अदालत ने शुक्रवार को विशेष प्रकरण में आरोपी महेन्द्र गुर्दे पिता काशीराम गुर्दे , छायाकिशोर गुर्दे पिता श्रीरामलाल गुर्देको 6 माह का सश्रम कारावास और 1000 रूपये अर्थदण्ड एवं पॉक्सो एक्ट में ं10 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 10,000 रू0 के अर्थदण्ड एवं पॉक्सो एक्ट मे ं10 वर्ष के सश्रम कारावास से दंडित किया गया । आरोपी द्वारा पीडि़ता को 5000ध्-रू की प्रतिकर राशि अपील अवधि पश्चात् देने का आदेश पारित किया एवं पीडि़ता को चार लाख रूपयें प्रतिकर देने हेतु राज्य शासन को पत्र जारी किया किया 6 कुछ दिन पूर्व नगर मुख्यालय से कुछ दूर स्थित गर्रा में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट का मामला पंजीबद्ध किया गया था जिसकी शिकायत बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रकाश रहांगडाले द्वारा किया गया , बताया गया कि व्यापारी ताल मेल ना होने से मारपीट के मामले को अन्य मामलों पर गहरा किया जा रहा है जिसके चलते सर्व समाज के द्वारा आज समाज के लोगों ने एक होकर एसपी कार्यालय पहुंचकर ,एसपी अभिषेक तिवारी को ज्ञापन दिया गया,