क्षेत्रीय
सीहोर कस्बे क्षेत्र में युवाओं एवं बुजुर्गों ने मिलकर 13 अगस्त 2019 से क्षेत्र के हनुमान मंदिरों में हर मंगलवार रात को 8 बजे चालीसा का पाठ प्रारंभ किया था जो आजतक निरंतर जारी है। इसी क्रम में इस मंगलवार को कार्यक्रम के 100 मंगलवार पूरे हुए हैं, इस उपलक्ष में महा आरती एवं महा प्रसादी का कार्यक्रम रखा गया ... इस संगठन में ना ही कोई अध्यक्ष है ना ही कोई उपाध्यक्ष इसमें सभी पद हनुमान जी महाराज के पास है यह कार्यक्रम कस्बा युवा शक्ति संगठन के नेतृत्व में 13 अगस्त 2019 से संचालित हो रहा है ....