अशोकनगर। श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने से सिर्फ क्षेत्र नहीं, प्रदेश और देश को भी लाभ होगा। यह बात राज्यसभा सांसद के कट्टर समर्थकों में शुमार स्थानीय विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने कही। श्री जज्जी ने कहा उनके नेता को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार जताया। मध्य प्रदेश भाजपा के कद्दावर नेता एवं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने पर समर्थकों द्वारा जश्न मनाया गया।केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री बनते ही स्थानीय सिंधिया समर्थकों एवं भाजपाइयों ने धूमधाम से जश्न मनाया। इस दौरान आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाई गई। सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय पर जज्जी मित्र मंडल द्वारा एलईडी के माध्यम से शपथ ग्रहण समारोह देखा गया और सिंधिया के शपथ लेने के साथ ही जज्जी मित्र मंडल द्वारा आतिशबाजी चलाकर, ढोल नगाड़े बजवाकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया एवं बधाई दी। इस दौरान भाजपाइयों द्वारा सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय से एक बाइक रैली निकाली गई जो गांधी पार्क पहुंची जहां पर भाजपा जिला अध्यक्ष उमेश रघुवंशी, मंडल अध्यक्ष सलिल त्रिपाठी, पूर्व जिला अध्यक्ष नीरज मनोरिया, जनपद पंचायत प्रतिनिधि प्रताप भान सिंह यादव पप्पू रातिखेड़ा वरिष्ठ भाजपा नेता हरिओम नायक, शीतल सिंह, सतपाल रघुवंशी सहित अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा पटाखे फोड़े गए एवं ढोल नगाड़ों की धुन पर जमकर डांस किया, एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई।