नकली खाद, बीज, दवा बेचने वालों पर करें कड़ी कार्यवाही, कृषि मंत्री कमल पटेल ने अधिकारियों को दिए निर्देश विवाह कार्यक्रम में शामिल होने बालाघाट पहुंचे सीएम शिवराज , किया पौधरोपण शासकीय योजनाओं से वंचित गरीब बुजुर्ग दंपत्ति,कठिनाइयों में गुजार रहे जीवन 1 प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने आज बालाघाट प्रवास के दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कृषि एवं उससे संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर बालाघाट जिले में कृषि विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये।कृषि मंत्री पटेल ने अधिकारियों से कहा कि किसानों को अच्छी गुणवत्ता का खाद, बीज एवं दवायें उपलब्ध कराना कृषि विभाग की जिम्मेदारी है। नकली खाद, बीज, दवाओं का व्यापार करने वाले एवं किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाए । ऐसे गलत काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा ना जाये। नकली खाद, बीज, दवाओं का पता लगाने के लिए अधिक से अधिक सेंपलिंग की जाये। नकली खाद, बीज, दवाओं का विक्रय करते पाये जाने पर दुकानदार का लायसेंस निरस्त कर उसके विरूद्ध थाने में एफआईआर दर्ज करायें, चाहे कोई भी व्यक्ति हो, उसे छोड़ना नहीं है। किसानों के साथ धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। 2 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज एक विवाह समारोह में शामिल होने में अल्प प्रवास पर बालाघाट पहुंचे। मुख्यमंत्री के बालाघाट पहुंचने पर आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे, पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक गौरीशंकर बिसेन, पूर्व विधायक रमेश भटेरे, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पी व्यंकटेश्वर राव, कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने उनका स्वागत किया। सीएम शिवराज भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए बालाघाट पहुंचे थे। मुख्यमंत्री चौहान ने वैभव पवार को विवाहिक जीवन में प्रवेश करने के लिए बधाई दी और नवविवाहित जोड़े को सुखी एवं लंबे वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनायें दी। 3 कृषि मंत्री कमल पटेल ने आज बुढ़ी स्थित कोविड अस्पताल परिसर में भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर शत-शत नमन किया और पौधारोपण किया। इस अवसर पर आयुष मंत्रीरामकिशोर नानो कावरे, विधायक गौरीशंकर बिसेन एवं पूर्व विधायक रमेश भटेरे ने भी पौधरोपण किया। कृषि मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि डॉ मुखर्जी राष्ट्रीय एकता के अग्रदूत, प्रखर विद्वान, अध्येता, शिक्षाविद् और राष्ट्रवादी चिन्तक थे। भारत के उत्थान और विकास में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जयेगा। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि डॉ मुखर्जी की जयंती पर आज जितने भी पौधे लगाये गये हैं उनकी सुरक्षा का इंतजाम किया जाये और उन्हें सुरक्षित बड़ा करने का संकल्प करें। 4 वारासिवनी जनपद की ग्राम पँचायत तुमाडी में एक गरीब बेसहारा बुजुर्ग दंपत्ति को शासन की कोई भी सुविधाएं नही मिलने के कारण काफी परेशानियों का सामना उम्र के इस आखिरी पड़ाव में करना पड़ रहा है ! इस बुजुर्ग दंपत्ति को राशन कार्ड ,वृद्धा पेंशन तथा पीएम आवास जैसी महत्वपूर्ण शासकीय योजनाओं से वंचित रखा जा रहा है ! जिसके कारण इनका जीवन और भी कठिन हो गया है ! प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर इस बुजुर्ग दंपति को शासकीय योजनाओं से लाभ दिलाने शीघ्र जिम्मेदार अधिकारियों को आदेशित करने की जरूरत है ! 5 महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कैडेटों ने स्वच्छता अभियान चलाकर मेन रोड से लिंक रोड के दोनों तरफ फुटपाथ मे दुकानदारो एवं विक्रेताओं के द्वारा फैलाई गई पॉलिथीन,प्लेट्स से फैल रही गंदगी को साफ किया तथा विक्रेताओं को समझाया कि अपनी दुकान के सामने डस्टबिन रखें तथा सारा कचरा पॉलिथीन इत्यादि में डाल कर इधर-उधर न फैलाने जाने के संदेश दिए गए।