1 मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विवि में भ्रष्टाचार व अधिकारियों द्वारा की जा रही अनियमितताओं को लेकर कुलपति सहित प्रशासनिक अधिकारियों को हटाए जाने की मांग को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विवि का घेराव किया। गौरतलब है कि करीब एक सप्ताह पहले जबलपुर व कल भोपाल में एबीवीपी के प्रमुख पदाधिकारियों ने प्रेस कांफ्रेस कर मीडिया को इस आंदोलन के संबंध में जानकारी देते हुए चेताया था। लेकिन कुलपति के खिलाफ एक्शन न होने से गुस्साएं संगठन ने आज से सड़क पर उतरकर अपना विरोध दर्ज कराना शुरू कर दिया है। 2 जबलपुर में राजपूत करणी सेना की जबलपुर इकाई द्वारा जबलपुर एसपी ऑफिस पहुंचकर जबलपुर एसपी को ज्ञापन दिया गया राजपूत करणी सेना की जबलपुर इकाई के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जबलपुर में लगातार देह व्यापार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं जबलपुर के बहुत से स्पा सेंटर मैं देह व्यापार का कार्य चल रहा है यही नहीं जबलपुर के ग्वारीघाट क्षेत्र भेड़ाघाट क्षेत्र जोकि पर्यटक स्थल है पर भी देह व्यापार असामाजिक तत्वों द्वारा कराया जा रहा है ऐसे ही जबलपुर की पॉश कॉलोनियों में भी देह व्यापार के अड्डे असामाजिक तत्वों द्वारा बनाए गए हैं कई बार जिसकी शिकायत संबंधित थानो में की गई पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई पुलिस द्वारा नहीं की गई 3 जबलपुर और नरसिंहपुर जिले के कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों की एक बैठक जबलपुर में आयोजित की गई... कांग्रेस के महासचिव और प्रदेश प्रभारी सीपी मित्तल ने इस बैठक को संबोधित किया... इस दौरान कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा अभी तक किए गए राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों की जानकारी दी गई और पदाधिकारियों से उनकी समस्याएं सुनी गई... कांग्रेस संगठन के द्वारा बढ़ती महंगाई के विरोध में एक हफ्ते का विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है.. जिसके तहत नरसिंहपुर और जबलपुर जिले के ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ता धरने और विरोध प्रदर्शन आयोजित करेंगे, इसके लिए प्रदेश प्रभारी सीपी मित्तल ने पदाधिकारियों को विशेष निर्देश दिए... कांग्रेस संगठन महंगाई के मुद्दे पर राज्य और केंद्र सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर रहा है. बाइट - सी पी मित्तल, प्रदेश प्रभारी, कांग्रेस. 4 जबलपुर जिले के वैक्सीनेशन केंद्रों में अब वैक्सीन नहीं पहुंच पाएगी क्योंकि वैक्सीन डिलीवरी करने वाले कर्मचारी यानी एडीवी हड़ताल पर चले गए हैं। बढ़ती महंगाई और कम भुगतान की समस्या को लेकर इन्होंने दो दिन पहले एक ज्ञापन कलेक्टर और सीएमएचओ को दिया था जिसमें 200 रुपये प्रति कैरियर दिए जाने की मांग की थी लेकिन जब प्रशासन ने कोई निर्णय नहीं लिया तो जिले के सभी एडीवी हड़ताल पर चले गए हैं। सिविक सेंटर में धरने पर बैठे डिलीवरी कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें वर्तमान में 90 रुपये प्रति कैरियर दिया जा रहा है लेकिन वह भी समय पर नहीं मिलता। जबकि पेट्रोल लगभग 110 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। इस महंगाई के हिसाब से उन्हें जो भुगतान किया जाता है वह बेहद कम है 5 जबलपुर के शोभापुर क्षेत्र में स्थ्रित शराब दूकान पर चार युवको द्वारा देशी बम फेककर आतंक फैलाया गया। देशी बम की आवाज से आसपास का क्षेत्र दहशत में आ गया। शराब दूकान संचालक ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस दी। पुलिस ने मौके पर जाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया और बम फेंककर उत्पाद मचाने वाले युवको पर मामला पंजीबद्ध किया। बताया जाता है की अधारताल क्षेत्र का रहने वाला सोनू ठाकुर दो दिन पहले शराब दूकान पर शराब लेने आया था शराब के दाम को लेकर दुकानदार और उसके बीच बहस भी हुयी थी जिसके बाद सोनू ठाकुर ने दुकानदार को देख लेने की धमकी दी थी। पुलिस का कहना है की इस वारदात को सोनू ठाकुर द्वारा ही अंजाम दिया गया है। पुलिस सोनू और उसके अन्य साथी की तलाश कर रही है। 6 2 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश में जारी नर्सिंग एसोसिएशन की हड़ताल को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। गत दिवस हुई सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने मध्य प्रदेश नर्सिंग एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष रेखा परमार को नोटिस जारी करते हुए तलब किया। मामले में उन्हें भी पक्षकार बनाने के निर्देश दिए। वहीं राज्य सरकार की ओर से जवाब पेश किया गया। बताया गया कि 50 प्रतिशत नर्सें ही हड़ताल पर हैं। नर्सों की हड़ताल को लेकर नागरिक उपभोक्ता मंच की ओर से जनहित याचिका दायर की गई है। 7 नाली विवाद में बीजेपी बूथ अध्यक्ष और उसकी पत्नी की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी विनय कुशवाहा को जबलपुर की गोरखपुर पुलिस ने नागपुर टोल प्लाजा से 5 जुलाई की शाम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ट्रक लेकर मुम्बई भाग गया था। आरोपी मुम्बई से ओडि़शा जाने की फिराक में था। गोरखपुर पुलिस सायबर सेल के साथ पिछले चार दिनों से वर्धा, सिवनी व नागपुर के बीच डेरा जमाए बैठी थी। आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम था। 8 गुजरात की फैक्ट्री में तैयार होकर जबलपुर तक पहुंचे 500 नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में 11वां आरोपी बनाया गया। यह गुजरात के मोरबी जेल में बंद है। आरोपी ने इंजेक्शन के लिए सबसे अहम पार्ट रैपर बनाने में भूमिका निभाई थी। आरोपी 75 हजार रैपर 1.80 लाख रुपए लेकर बनाए थे। अब उसे जबलपुर प्रोडक्शन वारंट पर लाने की तैयारी में एसटीएफ जुट गई है। गुजरात की मोरबी पुलिस ने महाराष्ट्र बार्डर से सटे दक्षिणी गुजरात के इंडस्ट्रियल एरिया वापी से बीते दिनों नागूजी उर्फ नागेश को गिरफ्तार किया था। आरोपी काफी शातिर है। उसने रेमडेसिविर इंजेक्शन का रैपर देखकर हूबहू उसी तरह का डिजाइन तैयार कर लिया था। उसने रैपर पर अंकित अंग्रेजी के शब्दों को लिखकर उसी साइज में फोटोशॉप करके इसे बनाया था। इस रैपर की वजह से कोई इस नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन को देखकर धोखा खा जाता था। 9 जबलपुर में रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का सोमवार को भंडाफोड़ हुआ। पुलिस ने मामले में राकेश सराठे और रितु सेन को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी फरार है। गिरोह का सरगना तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की नौकरी दिलाने का झांसा देकर कई अभिभावकों से लाखों रुपए ठग चुका है। आरोपी पीडि़तों के घर में ही किराए से कमरा लेकर रेडीमेड कपड़ों की सेलिंग करता था। आरोपी ने कुछ लोगों को ज्वॉइनिंग लेटर देने के साथ उनका विभागीय मेडिकल तक करा दिया। उसकी गैंग में एक महिला समेत दो लोग और हैं। दोनों को वह रेलवे का बड़ा अधिकारी बता पीडि़तों से मिलवाता था। गैंग के शिकार कई परिवार बने हैं। अब एक-एक कर पीडि़त सामने आ रहे हैं। 10 मध्यप्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी में पास-फेल करने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई। रिजल्ट बनाने वाली ठेका कंपनी माइंडलॉजिक्स इंफ्राटेक को टर्मिनेट कर दिया गया है। गोपनीय विभाग के बाबू नीलेश जायसवाल को निलंबित कर दिया गया। जांच में घिरी इंदौर मेडिकल कॉलेज से प्रतिनियुक्ति पर आई एग्जाम कंट्रोलर डॉक्टर वृंदा सक्सेना की प्रतिनियुक्ति सेवा समाप्त कर दी गई है। वहीं उपकुलसचिव(अतिरिक्त प्रभार) डॉ. तृप्ति गुप्ता को भी उनके मूल विभाग में वापस कर दिया गया। चिकित्सा शिक्षा विभाग के निर्देशों पर यूनिवर्सिटी में कराई गई जांच में परीक्षा और गोपनीय विभाग की धांधली उजागर हुई थी