क्षेत्रीय
रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने कहा है कि रूस के सुदूर इलाके में AN-26 प्लेन से संपर्क टूट गया है। इस प्लेन में 28 लोग सवार थे। फिलहाल यह प्लेन लापता है। मंत्रालय ने कहा कि क्षेत्रीय राजधानी से Palana गांव जाते समय रास्ते में प्लेन से संपर्क टूट गया। मंत्रालय ने कहा कि सर्च और रेस्क्यू टीम उस इलाके लिए रवाना हो गए हैं। मंत्रालय ने कहा कि 22 यात्री और 6 क्रू मेंबर इस प्लेन में हैं।रूस की इमरजेंसी मिनिस्ट्री के मुताबिक, इस विमान में कुल 22 यात्री सवार थे जिसमें एक बच्चा भी शामिल है. साथ ही विमान में कुल 6 क्रू मेंबर भी शामिल हैं. एजेंसी के इनपुट के मुताबिक,इस विमान को ढूंढने के लिए दो हेलिकॉप्टर, एक प्लेन को लगाया गया है जो विमान के रूट पर छानबीनकर रहे हैं.