1 लगातार बढ़ते पेट्रोलियम पदाथों के दामों पर लगाम लगाने सरकार नाकाम साबित हो रही है। इनकी कीमतों में लगतार वृद्धी हो रही है। सोमवार को छिंदवाड़ा में पेट्रोल 110 रुपए प्रति लीटर के दाम पर पहुंच गया। डीजल भी सौ रुपए प्रति लीटर के करीब हो गया है। डीजल 99रुपए 84पैसे बिक रहा है। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ही घरेलू ईंधर के सिलेंडर में 25 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। छिंदवाड़ा में एक सिलेंडर इन दिनों 858 रुपए का मिल रहा है। 2 आज जिले में कोरोना का कोई भी एक्टिव केस नही है परन्तु कोरोना संक्रमण के चलते जिला अस्पताल के आइसीयू वार्ड में भर्ती कराई गई गांगीवाड़ा निवासी ७० वर्षीय एक महिला की रविवार देर रात मौत हो गई। महिला की मौत के बाद मरचुरी में महिला का शव घंटो पड़ा रहा। इसके चलते परिवार के लोग परेशान होते रहे। दूसरे दिन सोमवार दोपहर को निगम कर्मियों ने सूचना के बाद उसका अंतिम संस्कार कराया। इस मामले में अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। 3 मोहगांव चैक पर अवैध रूप से बनाई गई और यहां पर संचालित होने वाली कोचिंग सेंटर पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सोपा,ज्ञापन में बिल्डिंग का अवैध तरीके से निर्माण, बिना अनुमति के चैथे माले पर कंस्ट्रक्शन,आपातकालीन प्रवेश द्वार,फायर सेफ्टी, पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं होना,आदि मांगे शामिल है, विधानसभा यूवक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज दातारकर,न्यानेश्वर गावंडे, विलास बुले, नपा सभापति पवन सरोदे, आसिफ पठान, विक्की सोमकुवर जिम्मी टाकभवरे, मंगेश श्रीखंडे अनमोल आकूटकर आदि थे 4 मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ द्वारा भिकनगवा खरगौन में पदस्थ जनपद पंचायत सीईओ राजेश बाहेती के निधन पर आज एक दिवसीय सामूहिक अवकाश कर उपवास किया साथ ही बाहेती को श्रद्धांजलि अर्पित की और आरोप लगाया कि उनके द्वारा राजनैतक दबाव के चलते आत्महत्या की गई,जिसका संघ विरोध एवं भर्तस्ना करता है।साथ ही जिन लोगो के दबाव के चलते बाहेती ने आत्महत्या की उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की। 5 तामिया थाना क्षेत्र अंतर्गत साजकुही गांव में 12 मई को लांकडाउन का उल्लंघन कर शादी समारोह की सूचना पर की गई कार्यवाही पर तत्कालीक तामिया टीआई प्रीति मिश्रा को गंभीर चोट आई थी, आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हुआ और प्रीति मिश्रा को थाना तामिया से लाइन अटैच कर दिया गया इसके बाद भी असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार उनके खिलाफ बयानबाजी कर मानसिक दबाव बनाने का कार्य किया जा रहा है जिसको लेकर ब्रह्म समाज कल्याण मंडल ने आज कड़ी आपत्ति दर्ज की , ब्रह्म समाज कल्याण मंडल के नव नियुक्त अध्यक्ष विजय पांडे ने सामाजिक बंधुओं के साथ एस पी कार्यालय में पहुचकर एस पी को ज्ञापन दिया , ज्ञापन में थाना प्रभारी प्रीति मिश्रा पर लॉक डाउन के समय अपनी ड्यूटी करते समय एक विवाह समारोह में हुई घटना की निष्पक्ष जांच के लिए कहा गया 6 गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया जिसमें देवास जिले में दलित परिवार के लोगों को पर किए गए अत्याचार को ले कर आरोपियों की फांसी की मांग की है ,साथ ही देवास जिले में 1 ही परिवार के 5 लोगों की जो हत्या की गई ,उनमें से 7 आरोपियों गिरफ्तार किया गया है बाकी की भी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग रखी गई। 7 जिला कोंग्रेस सेवादल द्वारा निर्माणाधीन परासिया रोड के स्वीकृति से कम चैड़ा बनाए जाने को लेकर ज्ञापन ,सेवादल अध्यक्ष सुरेश कपाले ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ के अथक प्रयासों के द्वारा जेल तिराहे से लेकर गांगीवाड़ा चैक तक 8.8 कि.मी. चैड़ीकरण किये जाने का कार्य पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के माध्यम से चैड़ीकरण का कार्य किया जा रहा हैं,लेकिन परासिया रोड पर वर्तमान में जो रोड़ का चैड़ीकरण का कार्य प्रारंभ है जिस पर शासन के मापदण्डों के हिसाब से चैड़ीकरण नहीं किया जा रहा हें एवं कम चैड़ीकरण किया जा रहा हैं। जिसकी वजह से भविष्य में यातायात की भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं ,निर्माणाधीन एजेंसी के द्वारा परासिया रोड़ नोनिया करबल कोल्ड स्टोर के सामने से लेकर सर्किट हाउस के बाजू से बनने वाली चैड़ीकरण रोड़ अत्यंत कम चैड़ी कर दी गयी हें जिससे रोड़ बहुत सकरा एवं छोटा बन रहा हैं। 8 आज स्थानीय इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान पर रामलीला मंडल के प्रचार सचिव बालाजी सेवा समिति के मुख्य संरक्षक कोरोना महामारी में देवदूत बनकर प्राण वायु सेवा के जरिए हजारों लोगों की मदद करने वाले समाजसेवी राहुल द्विवेदी का जन्मदिन मनाया गया व उनका सम्मान किया गया, कोरोना काल मे राहुल द्विवेदी एवं उनके साथियों द्वारा 350 ऑक्सीजन सिलेंडर बुलवाकर छिंदवाड़ा जिले के नागरिकों को निःशुल्क प्रदान किये गए थे , इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष अनिल कोल्हे, सचिव अमोल बेन्डे, सहसचिव दर्शित बोरगावकर, हिमान्शु जायसवाल, श्रांत चंदेल, विशाल कालिया, इंद्रजीत वाधवा,विक्रांत ताम्रकार, मधुर नेमा,शिवा सोनी उपस्थित रहे 9 सोमवार को सौसर नगर में राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद एवं बहुजन क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर म.प्र. देवास और शिवपुरी जिले में आदिवासी समाज के साथ में हुई दर्दनाक घटनाओं के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों पर कार्यवाही ओर फांसी देने की मांग की,आदिवासी समाज की ओर से नगर में निकाली गई रैली में दोषियों पर फांसी देने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी भी की गई, इस दौरान विरोध प्रदर्शन में सेशुलाल सरयाम,महादेव बागड़े, जयदेव उइके, दशरथ,उइके,जी व्ही दुफारे आदि प्रमुखता से उपस्तित थे. 10 जुन्नारदेव में आज वार्ड क्रमांक 10 में नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू एवं उपाध्यक्ष अरुण जायसवाल की उपस्थिति में लगभग 250 मीटर रोड एवं नाली निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया सजिसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश साहू किशोर सिंह ठाकुर चंद्रपाल कैथवास मधुकर साहू किशोर नागले कालीचरण कुशवाह शुक्लू पहाड़े कुंवर लाल बिहारे गन्नू लाल जावलकर बंसराज महोबे वामनराव टोकेकर शिवराम नंदवंशी प्रमोद सोमकुवर महेश पाठक इमरत पवार नरेश साहू रमेश चाटे राजेश भम्मरकर नितिन जावलकर तुलसीराम यादव लाला यादव बड़ी संख्या में महिलाएं एवं वार्ड वासी उपस्थित थे। 11 महिला कल्याण समिति जुन्नारदेव द्वारा आज स्वामी विवेकानंद छात्रावास में वृक्षारोपण का कार्य किया गयाद्य समिति अध्यक्ष श्रीमती माधुरी बत्रा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वृक्षारोपण का कार्य किया गया है द्यइस अवसर पर समिति के नीतू चोरिया अशोक बत्रा नीलू कावरेती कमलेश टेकाम एवं छात्रावास सदस्य उपस्थित रहे। 12 मीटर वाचक संघ द्वारा आज राजीव गांधी भवन में कांग्रेस जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा,जिसमे रोटेशन प्रणाली पर कंपनी एवं अधिकारियों द्वारा की जा रही मनमानी का विरोध किया गया। 13 देवास जिले के नेमावर एंव शिवपूरी जिले के सोनीपूर गांव के आदिवासीयो पर हुए जानलेवा हमले मे न्याय दिलाने दोषियो को सजा पिडितो के परिजन को उचित मूआवजा दिलाने राष्ट्रिय आदिवासी एकता परिषद एंव बहुजन क्रांति मोर्चा के तत्वाधान मे उपस्थित आदिवासी समाज के आक्रोशित लोगो ने सौसर अनुविभागिय अधिकारि को ज्ञापन सौप कर संगिन अपराध मे 5 लोगो की मृत्यू पर उचित कार्यवाहि करने को कहा उपस्थितगन शेपूलाल सरेयाम जिला छिंदवाडा त्।म्च् अध्यक्ष ,महादेव बागडे भारतिय क्रांति मोर्चा छिंदवाडा संयोजक, हिरामन विश्वकर्मा भारतीय गोंडवाना पार्टि ब्लाक अध्यक्ष समस्त आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ता महिलाए शामिल रहे । 14 देवास जिले के नेमावर में आदिवासी परिवार की जघन्य हत्याकांड के मृतक परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए आदिवासियों ने ज्ञापन सौंपा द्यदमुआ से तिरंगा झंडा लेकर ेकउ कार्यालय जुन्नारदेव तक गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ विभिन्न धर्मों के लोगो ने पैदल मार्च कर एसडीएम एमआर धुर्वे को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा द्य इसी दौरान अध्यक्ष प्रकाश कुमरे नरेंद्र उईके डी आर बोनिया, रफीक आलम आरबी कुरैशी सभी सर्व समाज के लोग उपस्थित थे