1.उदय सिंह नगपूरे का जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बनने से इंकार , शेषराम और अनुराग को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, 2.वृक्षारोपण के नाम पर हुआ साढ़े 4 लाख का घोटाला 3 दूसरा डोज लगवाने परेशान हो रहे बुजुर्ग , वैक्सीन नहीं होने से सैकड़ों लोग बगैर वैक्सनीनेशन लौट रहे घर 1 उदय सिंह नगपूरे का बालाघाट जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनना लगभग तय था। लेकिन उन्होने अब अध्यक्ष बनने से इंकार कर दिया। इस इंकार के बाद बालाघाट कांग्रेस जिला अध्यक्ष के साथ एक कार्यकारी अध्यक्ष का बनने का रास्ता साफ हो गया। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार शेषराम राहंगडाले को जिला अध्यक्ष एंव अनुराग चतुरमोहता को कार्यकारी जिला अध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है। इन दो नामो का एलान इसी हफ्ते होने की उम्मीद है। २ जुलाई को जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी गंगा प्रसाद तिवारी द्वारा ली गई बैठक में संभावित अध्यक्ष पद को लेकर उन पर जो टिका टिप्पणी की गई थी। उससे वे काफी आहत हो गए थे। बैठक के बाद जब प्रभारी गंगा प्रसाद तिवारी ने अध्यक्ष मसले पर उदयसिंह नगपूरे से बातचीत की तो उन्होने जिम्मेदारी लेने से इंकार कर दिया। उनका कहना था कि मै इस प्रकार से जिला कांग्रेस कमेटी नही चलाना चाहता। जहां पर अनुशासन को बलाय ताक रखकर मर्यादा को लांघकर बात की जाए उसको मै उचित नही मानता। इसलिए मै अब अध्यक्ष नही बनना चाहता। 2 वृक्षारोपण के नाम पर हरसाल जमकर घोटाला किया जाता है ! सूत्रों की माने तो वनविभाग जिला प्रशासन ,स्थानीय प्रशासन के आलाधिकारी एवं सरपंच सचिव तक शासन को प्रतिवर्ष भ्रमित कर करोड़ो पौधे कागजो में रोपित कर फर्जी बिलो के घोड़े दौड़ाकर शासकीय राशि को ठिकाने लगा देते है ! ऐसा ही एक मामला जनपद वारासिवनी की ग्राम पंचायत तुमाडी का फिर सामने आया है ! जहाँ वृक्षारोपण के नाम पर हो रहे घोटाले की एक और बानगी देखने को मिली ! ग्राम पंचयात तुमाडी के स्कूल परिसर के चारो ओर 4 लाख 50 हजार की लागत से विभिन्न प्रजाति के सैकड़ो पेड़ कागजो में रोपित कर दिए गए है ! यहाँ दर्शाए गए स्थान पर एक भी पौधों को रोपित नही किया गया है ! यहा के ग्रामीणों ने बताया कि उनकी ग्राम पँचायत में कागजो में वृक्षारोपण कर ४ लाख ५० हजार की राशि जनपद पंचायत वारासिवनी से मिलीभगत कर सरपंच सचिव ने निकाल कर बंदरबाट कर लिए ! ग्रामीणों ने इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए राशि की रिकवरी की मांग की है ! 3 कोरोना वैक्सीन की कमी के चलते वैक्सीनेशन केन्द्र में वैक्सीन लगाने लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पहला डोज लगाने के बाद दूसरा डोज लगाने की समयावधि होने के बाद ४५ वर्ष से अधिक उम्र के प्रौढ़ व बुजुर्गो को टीका लगने टीकाकरण केन्द्र के चक्कर काटना पड़ रहा है। सोमवार को जिले में कोवीशील्ड की दूसरी डोज लगाने जिले में ४४ वैक्सीनेशन केन्द्र बनाया गया था। लेकिन वैक्सीनेशन केन्द्रों में वैक्सीन की कमी के चलते सैकड़ों लोगों को बिना टीका लगाए वापस लौटना पड़ा। जिला मु यालय के पीजी कॉलेज में ४१० वैक्सीन मिला था जो दोपहर करीब १२.३० बजे ही समाप्त हो गया व सिंधु भवन में मिले ५०० वैक्सीन दोपहर १ बजे ही समाप्त हो गया। सुबह से ही वैक्सीन लगाने सैकड़ों की भीड़ उमड़ पड़ी। बाईट- 4 प्रदेश सहित जिले भर में शासकीय अस्पतालों में पदस्थ स्टॉफ नर्सो द्वारा 12 सूत्रीय मांगों को लेकर 1 जुलाई से की जा रही अनिश्चितकालीन हड़ताल आज भी जारी रही। नर्सेस एसोसिएशन बालाघाट के द्वारा स्थानीय सर्किट हाऊस में प्रदेश के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे से मिलकर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंप प्रदेश सरकार से मांगों को शीघ्र पूर्ण कराने गुहार लगाई। जिससे मंत्री कावरे द्वारा नर्सो की मांगों को स्वास्थ्य मंत्री व मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर जायज मांगों को पूर्ण कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान नर्सो ने कहा कि जब तक सरकार मांगों को पूरा करने लिखित में आदेश नहीं देगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी। 5 लालबर्रा मुख्यालय के तहसील परिसर में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास हितग्राहियो व ब्लॉक कांग्रेस पार्टी पदाधिकारी तथा कांग्रेस सेवादल के बैनर तले आवास कर्ज माफी को लेकर ज्ञापन पत्र सौंपा गया जिसमें भाऊराम गाड़ेश्वर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लालबर्रा,सतानंद दमाहे जिला महामंत्री कांग्रेस सेवा दल व पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत नगपुरा, धर्मेंद्र ढांडे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे 6 नेमावर में हुए जगन्न अपराध को लेकर आज बालाघाट के आदिवासी समाज के तमाम संगठनों के द्वारा नेमावर में पांच आदिवासी परिवार की बच्चियों के साथ बलात्कार कर 12 फीट जमीन में गाड़ कर मार दिया गया पीड़ित परिवार को एक करोड़ तक का मुआवजा दिलाने तथा सरकारी नौकरी परिवार के सदस्य को दिलाया जाने हेतु सर्व आदिवासी संगठनों के द्वारा जिला कलेक्टर बालाघाट को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन के माध्यम से जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की गुहार लगाई गई तथा जघन्य अपराध में शामिल तमाम लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने की बात कही 7 आज अनुसूचित जाति छात्र छात्रा संगठन बालाघाट के द्वारा जिला कलेक्टर के माध्यम से समस्या को बताते हुए मध्य प्रदेश में अनुसूचित जनजाति के छात्र छात्राओं को हो रही छात्रवृत्ति फार्म प्रस्तावित ना करने पर जल्द से जल्द छात्रवृत्ति पोर्टल चालू करने के संबंध में ज्ञापन ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि स्कॉलरशिप का कार्य पोर्टल के माध्यम से किया जाना होता है परंतु वह पोर्टल की लिंक चालू ना होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसमें सभी अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप फॉर्म भरने में दिक्कतें हो रही है हम मांग करते हैं कि जल्द से जल्द पोर्टल के लिंग चालू कर समस्या का निवारण किया जाए 8 मध्यप्रदेष नर्सेस ऐसासियेषन के प्रांतीय आव्हान पर प्रदेष की समस्त नर्सेस के द्वारा 01 जुलाई 2021 से बारह सूत्रीय मांगो को लेकर अनिष्चित कालीन हडताल पर है । वही सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र किरनापुर में पदस्थ नर्सेस द्वारा भी अनिष्चित हडताल पर जाने से अतिआवष्यक स्वास्थ्य सेवायें प्रभावीत हो रहीं है ।