क्षेत्रीय
मालवा दौरे के दूसरे दिन ज्योतिरादित्य सिंधिया रतलाम जिले के दौरे पर पहुंचे हैं । जहां जहां माननखेड़ा टोल नाके से ही जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिंधिया का स्वागत किया । सबसे पहले सिंधिया जावरा विधायक राजेंद्र पांडे के घर पहुंचे जहां विधायक के घर पर भाजपा नेताओं से सौजन्य मुलाकात की है। इस दौरान सांसद गुमान सिंह डामोर और सिंधिया के समर्थक केके सिंह कालूखेड़ा भी डॉ राजेंद्र पांडे के घर पर मौजूद रहे। जावरा में दिवंगत भाजपा कार्यकर्ताओं के घर शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पिपलोदा और सैलाना के लिए रवाना हो गए हैं।