क्षेत्रीय
मोहन राठौड़ ने नेमावर पहुंच किया शोक व्यक्त समता सेना मध्यप्रदेश के प्रदेश प्रभारी मोहन राठौड़ ने आज नेमावर पहुंच कर , नेमावर में आदिवासी परिवार के साथ घटित नृशंस व जघन्य हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदनाए व्यक्त की और विश्वास दिलाया कि आपके इस दर्दनाक दुःख में हम आपके परिवार के साथ है , इस दौरान भीम सेना प्रदेश संयोजक डॉ हेमन्त हीरोले ,अजय सोलंकी ,मोनिका सोलंकी , डॉ रामप्रसाद सोलंकी,सहित अन्य उपस्थित थे। आष्टा से दिनेश पवार की रिपोर्ट