अपनी जमीन का हक पाकर हितग्राहियों के चेहरे खिले ४ जुलाई को बालाघाट तहसील के ग्राम कोसमी में आवासहीन लोगों को आवासीय भूमि का पट्टा वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में ७० आवासहीन लोगों को आवासीय भूमि का पट्टा दिया गया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों एवं अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने पौधरोपण भी किया। उल्लेखनीय है कि ग्राम कोसमी में ७० लोगों ने शासकीय भूमि पर अपने रहने के लिए छोटे-छोटे आवास बना दिए थे। लेकिन एक प्रकार से यह शासकीय भूमि पर अतिक्रमण था। यह शासकीय भूमि एक सड़क का हिस्सा थी जिसका कोई उपयोग नहीं हो रहा था । इस भूमि पर रह रहे लोगों को मन में हमेशा डर बना रहता था बिरसा में दिनांक ३/६ /२०२१ सरकारीता दिवस के अवसर पर बिरसा की समिति में समिति के प्रांगण में वृक्षारोपण किया तथा नागरिकों बंधुओं एवं सभी साथियों के द्वारा वृक्षारोपण किया जिसमें मुख्य रुप से शाखा बिरसा के प्रबंधक के सी टेम्भरे जी संतोष भगत मीणा पटले जितेंद्र मेरवी रमेश राहंगडाले चंद्रकला शरणागत आनंद तूरकर रामचंद्र घनश्याम के सभी उपस्थित रहे किरनापुर-जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मडकापार में शासन की हितग्राही मूलक योजना में मनरेगा से निर्मित ३ लाख १२ हजार की राशि से लघु तालाब २०२० में किया गया जो हितग्राही बालकृष्ण / टेकलाल रहांडाले ने कार्य को अपूर्ण बताया, लेकिन सचिव ने कार्य को पूर्ण बताकर तालाब में पिचिंग भी नहीं करवाई गई!रोजगार सहायक ने अपने चहेतों व परिवारों के नाम से फर्जी मस्टररोल वह हाजिरी डालकर शासन की राशि का बंदरबांट किया ! कवा ; शासन के दिशानिर्देश अनुसार स्वच्छ भारत अभियान के तहत सभी ग्राम पंचायतों में सफाई कार्य कराने के आदेश जारी किए गए हैं इसी तरह जनपद पंचायत परसवाड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत उकवा मैं भी सफाई कार्य कराया जा रहा है स्थानीय पत्रकार आनंद गोदरे ने जब इसका जायजा लिया तो ग्राम पंचायत उकवा के सचिव भजन वल्के ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के आदेश अनुसार स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्राम पंचायत के सभी २० वार्डों में कचरा सफाई नाली सफाई का कार्य कराया जा रहा है ग्राम पंचायत उकवा के सभी वार्डों में कचरा टंकी एवं कूड़ादान (डसबीन) लगाने का कार्य हो चुका है । जिस की साफ-सफाई हेतु ग्राम पंचायत उकवा मे १२ कर्मचारी परमानेंट लगाए गए हैं