Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
03-Jul-2021

1 नर्सों की हड़ताल के कारण जिला अस्पताल में बदइंतजामी का माहौल है, मरीज और उनके परिजन इलाज के लिए भटक रहे हैं मरीजों को मजबूरन यहां से यही अस्पतालों में शिफ्ट होना पड़ रहा है । अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन द्वारा हड़ताल का आह्वान किया गया है जिस के समर्थन में छिंदवाड़ा का समस्त नर्सिंग स्टाफ हड़ताल पर है । 2 नगर निगम द्वारा पुराने कुओं को पुनर्जीवित करने का कार्य किया जा रहा है कुएं को फिर से पुनर्जीवित करने के फैसले से काफी हद तक पानी की समस्या का समाधान हो सकेगा. साथ ही वाटर लेवल भी बढ़ेगा., जलकर विभाग और नगर निगम की इस पहल से आने वाले दिनों में शहर के कई मोहल्लों को पानी की समस्या से छुटकारा मिल पाएगा. 3 नरसिंगपुर से अमरवाड़ा आ रहे गौवंश से भी वाहन की सूचना छिन्दवाड़ा पुलिस को प्राप्त हुई पुलिस द्वारा नाकेबंदी कर ट्रक को रामकोंना के पास धर दबोचा, जिसमें क्रूरतापूर्वक ठूस - ठूसकर गौवंश भरे हुए थे जिन्हें महाराष्ट्र कत्लखाने ले जाया जा रहा था सभी गौवंश को गौशाला पहुचा दिया गया है इस कार्यवाही में बजरंग सेना का भी सहयोग रहा 4 अखिल भारतीय कांग्रेस के सचिव एवं मध्य प्रदेश के सह प्रभारी चंद्र प्रकाश जी द्वारा आज वरिष्ठ पदाधिकारियों की जिलेवार बैठक ली,उक्त बैठक में निर्णय लिया गया किन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा पूर्व में आदेशित किया गया है कि पूरे प्रदेश में जिनकी कोरोना से मौत हुई है ऐसे लोगों की जानकारी कोंग्रेस कार्यकर्ता घर घर जाकर एकत्रित करेंगे,साथ ही पदाधिकारियों द्वारा संगठन के कार्यो की समीक्षा की गई 5 आज जिले में कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज नही मिला इसके साथ ही अब जिले मे मात्र 2 एक्टिव केस है,जारी मेडिकल बुलिटिन के अनुसार किसी की भी आज संक्रमण से मृत्यु नही हुई है। 6 मध्य प्रदेश सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद बाल व्यास का छिंदवाड़ा संघटन को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से छिन्दवाड़ा पहुंचे। जिन्होंने कांग्रेस सेवा दल के संगठन की पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की , जिसमें जिले भर के संपूर्ण ब्लॉकों के कांग्रेस सेवा दल के पदाधिकारी गण उपस्थित थे आगामी समय में चुनावी रणनीति हो एवं सेवादल में कार्य करने की शैली को लेकर विचार विमर्श संगठन के पदाधिकारियों के साथ किया गया जिसमें जिलाध्यक्ष सुरेश कपाले सहित पदाधिकारी उपस्तिथ रहे। 7 जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे का जन्मदिन पर उनके समर्थकों ने उनके निवास गुरैया में बैंड बाजे के साथ केक काटकर मनाया। 8 अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक रमेश श्रीवास्तव का छिन्दवाड़ा आगमन हुआ जिनके द्वारा अनुश्रवण एवं मूल्यांकन भोपाल का छिंदवाड़ा वन वृत्त के कार्यों का निरीक्षण कर कार्यो की समीक्षा की ।साथ ही काराबोह वन परिक्षेत्र को आदर्श पर्यटन स्थल एवं प्राकृतिक वन क्षेत्र बनाने हेतु निरीक्षण कर मुख्य वन संरक्षक एवं वन अमले को सुझाव एवं निर्देश दिए ।इसके साथ ही सिंचित औषधि रोपण जो कि लगभग 4 हेक्टेयर क्षेत्र में है यंहा लगे 7100 पौधों को देख कर सराहना की 9 शनिवार कोबुधवारी बाजार स्थित पाटनी स्कूल में सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश सयोंजक दीपक राज जैन एवं अभिषेक गुप्ता की पहल पर पांचवा वैक्सिनेशन कैंम्प लगाया गया। जिसमें नागरिकों को कोवैक्सिन की 350 दूसरी डोज लगाई गई जिसे सफल बनाने नगर निगम, स्वास्थ विभाग, आंगन बाडी कार्यकर्ताओं सहित सभी अहिँसा प्रेमियों का योगदान प्राप्त हुआ 10 दिनदयाल रसोई में शनिवार को को-वेक्सिन ेकी द्वितीय दूसरी डोज लगाई गई इस वैक्सीन अभियान में लोगों ने माता एवं बहनों ने बढ़-चढ़कर उत्साह पूर्वक वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया इस अभियान में हम फाउंडेशन भारत द्वारा सहभागिता निभाते हुए लोगों मदद की गईसाथ ही पानी चाय बिस्किट की व्यवस्था की गई थी. 11 शहर की समाजसेवी संस्था हमारा संकल्प वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पौधरोपण कर धरा को हरा भरा बनाए रखने एवं पौधे को किसी ऐसे स्थान पर लगाने और उसे संरक्षित करने का संकल्प लिया गया है ताकि पौधे सुरक्षित एवं जीवित रह सके संकल्प सदस्योंने पौधरोपण किया एवं सभी सदस्य से आग्रह किया की सभी अपने अपने घरों में आस पास पड़ोस में संकल्प लेकर एक पौधा अवश्य लगाएं ताकि हम पर्यावरण संरक्षित कर शुद्ध वायु प्राप्त हो सके फिलहाल इस बुलेटिन में इतना ही नमस्कार