क्षेत्रीय
मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस ने हाल ही में आईटी सेल में पदाधिकारियों की नियुक्ति की है । नियुक्तियां होने के बाद युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने सोशल मीडिया से जुड़े पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देने के लिए एक दिवसीय राज्य स्तरीय युवा मंथन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया । जिसमें पदाधिकारियों को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के लिए प्रशिक्षण दिया गया साथ ही कांग्रेस पार्टी की रीति नीति से भी उन्हें अवगत कराया गया । इसके अलावा प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर भी युवा कांग्रेस ने तैयारी की और देश और प्रदेश में चल रहे महंगाई जैसे ज्वलंत मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए रणनीति भी बनाई ।