BMO करते रहे प्राइवेट प्रक्टिस, इधर मरीज ने तोडा दम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र नसरुल्लागंज में सिविल अस्पताल के मेडिकल अधिकारी मनीष सारस्वत से पैसे का मोह छूट ही नही रहा है। ड्यूटी टाइम पर भी वह अपने निवास पर रहकर मरीजों से परामर्श शुल्क लेकर इलाज करते चले आए रहे है। जिसके चलते गंभीर मरीजों की जान पर बन आई है। ताजा उदाहरण पिछले दिनों अस्पताल ने फिर देखने को मिला जिसमें उन्होंने अस्पताल में अटैक आने पर दर्द से तड़प रहे तहसील शाखा में पदस्थ कानूनगो दुलारे प्रसाद रैकवार को अस्पताल में आकर देखना उचित नही समझा। जिसके चलते उनकी इलाज के अभाव में जान चली गई। इस संबंध में शुक्रवार को पटवारी संघ ने बीएमओ के विरुद्ध अपना मोर्चा खोलते हुए एक ज्ञापन एसडीएम दिनेश तोमर को सौंपा ओर बीएमओ पर उचित कार्यवाही की मांग की है । ब्यूरो नसरुल्लागंज