Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
02-Jul-2021

पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा द्वारा किए गए पुल उद्घाटन मामले को लेकर आज इछावर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इछावर एसडीएम विष्णु प्रसाद यादव को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि सीप नदी पर निर्मित पुल बहुत दिनों से उद्घाटन की राह देख रहा था। और उस पर आवागमन प्रभावित नहीं होने से स्थानीय निवासियों व अन्य लोगों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस को लेकर पूर्व मंत्री एवं सोनकच्छ विधायक सज्जनसिंह वर्मा द्वारा उक्त पुल को लेकर जनता के लिए पुल पर से अपने वाहन को निकाल कर जनता के लिए पुल पर आवागमन प्रारंभ कर दिया। यही कार्य प्रशासन की नजर में खटक गया और सत्ताधारी राजनीतिक पार्टी के दबाव में आकर बुधनी तहसील के गोपालपुर थाना में सज्जन सिंह वर्मा के विरुद्ध बिना किसी आधार के अपराध कायम कर लिया गया है।