साम्भर शिकार मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय में होंगे पेश। मुलभुत सुविधाओं से वंचित ग्राम कडकना, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान सेवानिवृत कर्मचारियों को ग्रेज्यूटी राशि कम मिलने से आक्रोश, दिया ज्ञापन कांग्रेस प्रभारी गंगाप्रसाद तिवारी ने कांग्रेसियों को एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने दी नसीहत दुर्लभ वन्यप्राणीयो से ख्याति प्राप्त बालाघाट जिले में हो रहे शिकार के बाद वन अमला त्वरित कार्यवाही करते भी नजर आ रहा है वन अमले ने वन्यप्राणी साम्भर के शिकार मामले में चार शिकारी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लामता वन परिक्षेत्र में लामता से चांगोटोला मार्ग पर आवारा कुत्तों और बरछी हथियार की मदद से साम्भर का शिकार किया गया थाए जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वन अमले ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा। 2 जहा प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में प्राथमिकता के साथ सडक पक्की नालिया पेयजल जैसी तमाम मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराइ जा रहे है। वहीं ग्राम पंचायत कडकना में वार्ड क्रमांक 05व 06 में रहने वाले निवासियों के द्वारा ईएमएस टीवी से चर्चा दौरान बताया गया कि वर्शो से षासन और प्रषासन से गुहार लगाने के बाद भी ग्रामीण वर्तमान में मुलभुत सुविधाओं से वंचित है । वार्ड क्रमांक 05 व 06 की नाली अत्यधिक टूट जाने के कारण गंदगी व कीचड भरा पडा हुआ है । सफाई नहीं होने के कारण वार्डवासियों को बिमारियों का डर बना रहता है । एक पानी का हेंड पम्प है जिसका पानी में गन्दापन आने के कारण पिने के लिये उपयोग करना ठीक नहीं है । एसी स्थिति में वार्डवासी महिलाओं को लगभग 1.5 किलोमिटर दुर से पानी लाना पड रहा है । 3 अवैध रूप से परिवहन करते हुए 35 जानवर ट्रक में क्रूरता पूर्वक भरकर ले जा रहे थे सूचना मिलने पर तत्काल थाना तिरोडी के टीआई द्वारा घेराबंदी कर तिरोडी से दस किमी दुर ग्राम सीतापठोर मे ट्रक को पकड़ा गया। जिसमें ट्रक चालक मौका देखकर फरार हो गया पुलिस ने कंडक्टर नागपुर निवासी मुख्त्यार खान को गिरफ्तार कर लिया गया । सभी जानवरों को गौशाला कटेदरा में सुरक्षित रखा गया 4 जिले में लोक निर्माण विभाग में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी स्थाई कर्मचारियों ने मध्यप्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के नेतृत्व में शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग संभाग क्रमांक १ बालाघाट में पहुंचकर कार्यपालन यंत्री को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने मांग की है कि दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को मृत्यु एवं सेवानिवृत्त होने पर उपादन की पूर्ण राशि दिलाई जाए। उपादान की राशि मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार कम प्रदान की जा रही है जिससे सेवानिवृत कर्मचारियों ने नाराजगी जाहिर की है। 5 बालाघाट जिले के नव-नियुक्त कांग्रेस प्रभारी गंगाप्रसाद तिवारी का शुक्रवार को बालाघाट प्रथम नगर आगमन हुआ। तिवारी ने जिला कांग्रेस कार्यालय में संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि बालाघाट जिला कांग्रेस का गढ़ रहा है लेकिन भाजपा ने इसमें सेंध लगाई है इस बारे में हमें चिंतन और मनन करना होगा और इस कमी को कैसे दूर किया जाए इस पर जोरा देना होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि संगठन को मजबूत करने व आगामी होने वाले नगरीय निकाय एवं पंचायत के चुनाव में कांग्रेस की स्थिति को मजबूत करने आपसी मतभेद को भूलकर एकजुटता के साथ कार्य करना होगा 6 कोरोना महामारी भयावह परिणामो को देखते हुए और भविष्य में आने वाली तीसरी लहर से जनसामान्य को सुरक्षित करने के एक मात्र उपाय वैक्सीन टीकाकरण के प्रति लोगो को जागरूक करने के शासन के प्रयासों में अपनी भी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए जनअभियान परिषद के वालियंटरो द्वारा निरंतर सहयोग दिया जा रहा है बैहर नगर ही नही बल्कि ग्रामीण अंचलों में किये जा रहे टीकाकरण कार्य में भी सहयोग प्रदान किया जा रहा है इसी कड़ी में बैहर में बालक छात्रावास टाउन हॉल कम्पाउंडरटोला प्राथमिक स्कूल सामुदायिक भवन में व्यवस्था बनाने लोगो को लाने आदि कार्य मे परिषद के कार्यकर्ता लगे रह े