15 अक्टूबर तक फील्ड टूरिज्म पर रहेगा ब्रेक आज से 15 अक्टूबर तक फील्ड टूरिज्म (भ्रमण) की गतिविधियों पर ब्रेक लग गया है। एमपी टूरिज्म के साथ नगर निगम और नगर परिषदों के अधिकृत क्षेत्रों में भी यह नियम आधिकारिक रूप से लागू रहेगा। जबलपुर रीजन के सभी नेशनल पार्क 1 जुलाई से बंद हो रहे हैं, इसके अलावा भेड़ाघाट में नौका विहार कोरोना संकट के चलते पहले से ही बंद है, लेकिन अब अधिकृत रूप से भी इस पर पाबंदी रहेगी। बरगी डैम में चलने वाली छोटी मोटर बोट और वॉटर स्पोर्टिंग से जुड़ी सभी गतिविधियाँ बंद रहेंगी, पर्यटक सिर्फ क्रूज में वोटिंग का लुत्फ उठा सकेंगे। हालाँकि इसमें भी मौसम की निर्भरता का नियम लागू रहेगा। ब्रेक टाइम में पर्यटकों के लिए एमपीटी की होटलों में ठहरने और खान-पान के साथ अन्य सभी चीजें कोरोना प्रोटोकॉल के तहत चालू रहेंगी। उल्लेखनीय है कि मानसून सत्र के दौरान हर साल 15 जून से 15 अक्टूबर तक फील्ड टूरिज्म व पर्यटन से जुड़ी सभी गतिविधियाँ बंद हो जाती हैं। आधे शहर की जलापूर्ति बंद जबलपुर में आज शाम आधे शहर की जलापूर्ति प्रभावित रही। ऐसा ललपुर प्लांट बंद होने से हुआ। ललपुर की 42 और 55 एमएलडी की राइजिंग मेन लाइन को नई लाइन से रेतनाका के पास मिलान कार्य होना है। नगर निगम ने प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों से पानी सप्लाई करने की बात कही है। नगर निगम के कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव के मुताबिक ग्वारीघाट से रेतनाका तक नई पाइप लाइन डाली गई है। इसका मिलान कार्य रेतनाका के पास ललपुर से आए 42 व 55 एमएलडी की मुख्य राइजिंग लाइन से होना है। ये सुधार कार्य दो दिन में पूरा होगा। ऐसे में गुरुवार शाम और शुक्रवार को दोनों समय सप्लाई नहीं होगी। जबलपुर में ब्रांडेड चाय पत्ती का खेल दिल्ली से 260 रुपए की चायपत्ती मंगाकर जबलपुर में ब्रुक बांड रेड लेबल के नाम पर 470 रुपए में बेचने वाले रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। आरोपी पहले भी एक्सपायरी डेट के सामान पर डिजिटल मशीन से नई डेट डालकर बेचने पर गिरफ्तार हो चुका है। उस पर रासुका (एनएसए ) लग चुका है। जेल से छूटते ही वह फिर अवैध कारोबार में कूद पड़ा। चायपत्ती वह जबलपुर सहित महाकौशल के आसपास जिलों में बेच रहा था। आरोपी के घर, गोदाम व दुकान से तीन लाख रुपए कीमत की नकली ब्रुक बांड रेड लेबल चायपत्ती जब्त की है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक वजीरपुर जेजे कॉलोनी नई दिल्ली निवासी अनिल मल्होत्रा ने जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को इस मामले में शिकायत की थी। बताया था कि द्वारका नगर घमापुर निवासी प्रकाश चांदवानी ब्रुकबांड रेड लेबल चाय की पैकिंग की हूबहू नकल कर जबलपुर, सिवनी और छिंदवाड़ा के परासिया में अवैध कारोबार कर रहा है। आरोपी अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान शास्वत ट्रेडर्स गलगला मुकादमगंज और द्वारका नगर स्थित गोदाम व घर से यह कारोबार कर रहा था। तालाब के पास 7 दिन की लाड़ली को छोड़ गई मां कहते है मां से बढ़कर इस दुनिया में कोई नहीं है, मां ही सब कुछ है इसलिए तो मां को भगवान का दर्जा दिया गया है। परंतु जबलपुर के अधारताल में यह कहावत झूठी साबित हुई। अधारताल तालाब के पास 7 दिन की लाड़ली रोती-बिलखती हुई मिली। सुबह सुबह हड़कंप मच गया, अधारताल तालाब परिसर स्थित विसर्जन कुंड के समीप खाली जगह में नवजात शिशु रोते हुए अधारताल विकास समिति के सदस्य देवेंद्र जायसवाल, संजय पाटकर, पूर्व पार्षद प्रदीप यादव,मोनू केवट, आतिश केवट, हैप्पी केवट, शिवम चौरसिया, सोनू केवट को दिखाई दी। जिसके बाद इन्होंने तत्काल में 100 डायल पुलिस को सूचना दी। फिर उस करीब एक सप्ताह की जन्मी बच्ची को बेहतर उपचार के लिए एल्गिन अस्पताल में भर्ती करवा दिया। जहां पर उसका उपचार शुरू हो गया है। 70 लीटर कच्ची शराब जब्त थाना खमरिया अंतर्गत पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में कच्ची शराब जब्त कर, एक आरोपी को दबोच लिया तो वहीं कार्रवाई के दौरान एक अन्य आरोपी भागने में सफल हो गया। पुलिस ने शराब जब्त कर कार्रवाई को अंजाम दिया। जानकारी अनुसार गत देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि 2 व्यक्ति खेरमाई मंदिर के पीछे वेस्टलेण्ड खमरिया में झाडिय़ों के पास अवैध रूप से शराब बना रहे हैं एवं अपने कब्जे में अवैध कच्ची शराब विक्रय करने के उद्देश्य से रखे हुए हैं। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी जहां 2 व्यक्ति अवैध रूप से शराब बनाने के उपकरण रखे हुये 2 प्लास्टिक की केन लिये दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे, पुलिस की छापामार कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति भागने में सफल हो गया, तो वहीं दूसरे व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। 188 केंद्रों में हो रहा वैक्सीनेशन जिले में वैक्सीनेशन का दौर आज से फिर शुरू हो गया है। आज 188 सेंटर्स पर वैक्सीनेशन लगाई गई है। इस बार वैक्सीनेशन में गड़बड़ी रोकने नई पहल की गई है। अब ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजी जा रही है। उसे बताने के बाद ही वैक्सीन लगाई जा रही है। जिले में एक सेंटर पर को-वैक्सीन का सेकेंड डोज लगाया गय ै। शेष सभी सेंटर्स पर कोवीशील्ड के दोनों डोज लगाए गये। नई व्यवस्था में मौके पर पंजीयन के दौरान आधार नंबर से संबंधित व्यक्ति की जानकारी कोविन पोर्टल पर दर्ज की जा रही है। उसके बाद ओटीपी संबंधित व्यक्ति के मोबाइल पर आता है। इस ओटीपी के बताने पर ही वैक्सीन लगाई जा रही है। बिना टीका लगाए कुछ लोगों के पास वैक्सीनेटेड मैसेज आने के बाद ये निर्णय लिया गया है। आशंका है कि कुछ स्थानों पर लक्ष्य दिखाने के लिए पंजीयन में फजीर्वाड़ा हुआ है। 2 हजार की रिश्वत लेते रोजगार सहायक सचिव -साथी ट्रेप प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी किस्त जारी करने के एवज में दो हजार की रिश्वत मांगना रोजगार सहायक सचिव और उसके साथी को उस वक्त मंहगा पड़ गया जब लोकायुक्त ने रंगे हाथ उसे रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त पुलिस को जबलपुर से लगे ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत पचपेड़ी-पकरिया गांव निवासी कालीचरण लोधी ने शिकायत की थी कि रोजगार सहायक सचिव कमलेश कुमार मेहरा और भागचंद्र चक्रवती पीएम आवास योजना की तीसरी किस्त जारी करने की आड़ में दो हजार रूपए मांग रहे हैं। लोकायुक्त ने फरियादी की शिकायत पर पूरी योजनाबद्ध तरीके से फरियादी को रोजगार सहायक सचिव और उसके साथी के पास दो हजार रूपए लेकर भेजा। जैसे ही फरियादी ने रोजगार सहायक सचिव को दो हजार रूपए उसी वक्त पीछे से लोकायुक्त टीम के उप पुलिस अधीक्षक जे पी वर्मा, निरीक्षक स्वप्निल दास निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान, आरक्षक अमित मंडल, विजय सिंह बिष्ट , अंकित दाहिया, दिनेश दुबे, राकेश विश्वकर्मा ने दबिश देते हुए रोजगार सहायक सचिव और उसके साथी को रिश्वत के पैसों के साथ दबोच लिया। केबल स्टे ब्रिज को लगा ग्रहण ऐसा लगता है कि नर्मदा नदी के लम्हेटा व लम्हेटी गांव तथा मदनमहल स्टेशन में प्रस्तावित दोनों केबल स्टे ब्रिज को ग्रहण लगा हुआ है। जो ब्रिज 3स ाल पहले बन जाने चाहिए थे उनकी प्रक्रिया लाल फीताशाही और राजनीति के चलते बामुश्किल 6 माह पूर्व फाइनल हुई और टेंडर हुए। हैरत है कि 4 माह बाद तक भी इन दोनों साइट्स पर स्वाइल टेस्टिंग तक नहीं हो पाई है,जबकि इसका काम ही 18 महीनों में पूरा होना है। लम्हेटा को लम्हेटी गांव से जोड़ने वाल इस केबल स्टे ब्रिज की लागत 48 करोड़ रुपए है। यह 492 मीटर लंबा होगा और नर्मदा के इस छोर को दूसरे छोर से जोड़ेगा जिससे दर्जनों ग्रामवासियों को कई किमी का चक्कर बचेगा। वही ब्रिज के बनने से रोजगार व विकास के अवसर भी पैदा होंगे। नर्मदा के दो हिस्सों को जोड़न वाला यह केबल स्टे ब्रिज ग्रामीणों के लिए तो स ड़क मार्ग का विकल्प होगा ही साथ ही यह पर्यटन के लिए भी उपयोगी साबित हो सकता है। इससे होकर न्यू भेड़ाघाट जाना भी आसान हो जाएगा,जो कि अभी तिलवारा होकर जाना पड़ता है। इकलौते डॉग शेल्टर होम के भरोसे श्वानों की नसबंदी शहर में आवारा श्वानों की संख्या एक लाख के पार हो चुकी है,लेकिन नगर निगम के पास इनके बधियाकरण के लिए 2012 से मात्र 1 ही डॉग शेल्टर होम है जो कि कठौंदा में स्थानांतरित किया गया है। अब श्वानों की संख्या और इनके आतंक को देखते हुए कम से कम शहर में 4 अलग-अलग क्षेत्रों में इन शेल्टर होम्स की दरकार है। नगर निगम ने दावा किया है कि उसने सवा दो करोड़ रुपए की राशि खर्च कर 50 हजार श्वानों की नसबंदी करवाई है। वहीं वर्ष 2012 की पशु गणना में शहर में 12 हजार आवारा श्वान थे जो कि वर्ष 2018 की गणना में 24 हजार बताए गए हैं। हालाकि वास्तविक संख्या कई गुना है। ननि के पास जो डॉग शेल्टर होम है उसमें मात्र 5 श्वानों की एक बार में नसबंदी की सुविधा है इन्हें भी एक सप्ताह तक भर्ती रखना होता है। इस लिहाज से यदि ननि के ही दावों पर यकीन किया जाए तो एक माह में मात्र 20 और साल में बामुश्किल ढाई सौ श्वानों की ही नसबंदी की जा सकती है। -बच्चे की मौत जबलपुर के थाना गोहलपुर स्थित सुब्बाशाह में एक मकान की छत गिर जाने से एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई जबकि बच्चे की दादी गंभीर रूप से घायल हो गई देर शाम हुई इस घटना से मुश्लिम बाहुल्य क्षेत्र में अफरातफरी मच गई इस घटना के बाद स्थानीय लोगो ने कड़ी मशक्कत के बाद मलवे में दबे पांच साल के मोहम्मद अली और उसकी दादी को बाहर निकाला लेकिन तब तक मोहम्मद अली ने दम तोड़ दिया था जबकि उसकी दादी के पैर और शरीर पर गंभीर चोट आने पर उन्हें जबलपुर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है तो वही मौके पर पहुँची पुलिस ने मर्ग कायम कर बच्चे के शव को पीएम के लिए मेडिकल भिजवाते हुए जांच शुरू कर दी है