क्षेत्रीय
मध्य प्रदेश (MP) के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Praduman singh tomar) ग्वालियर (Gwalior) में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान मंच से गिर पड़े. उन्हें अंदरूनी चोट आयी है. तोमर यहां हो रहे राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. उसी दौरान मंच से वो नीचे गिर पड़े. मंच करीब 10 फुट चौड़ा था जिस पर 25 लोग बैठे हुए थे. उसी दौरान मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर संतुलन बिगड़ने से अचानक गिर पड़े. उन्हें अंदरूनी चोट आयी है.मंत्री के गिरते ही कार्यक्रम स्थल पर अफरातफरी मच गयी. नेता और कार्यकर्ता सब उनकी मदद के लिए दौड़े. ब्यूरो ग्वालियर