Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
01-Jul-2021

नगर की सामाजिक संस्था we care ने आज राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर शहर के 20 वरिष्ठ चिकित्सकों का सिविल हॉस्पिटल शुजालपुर सिटी में पुष्प गुच्छ एवं उपहार स्वरूप दीवार घड़ी भेंट कर चिकित्सक दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। संस्था के संरक्षक सदस्य दीपक परमार ने बताया कि कोरोना-काल मे डॉक्टरों ने अपने परिवार की परवाह किये बगैर इस महामारी में जो सेवा दी है उसके लिए हम सभी उनके आभारी है,सेवा करते समय शहर के 2 चिकित्सक भी कोरोना के कारण हमारे बीच नही रहे संस्था we care की ओर से उन्हें 2 मिनट का मौन रखकर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी श्री जितेंद्र गुरेनिया जी संस्था के सतीश गोयल, भूपेंद्र परमार, अनिल सोनी,मधुरेश अम्बारखाने,अनिल कारपेंटर, मनोज शर्मा,हेमंत मीणा,अनिल पुरबिया,संदीप परमार, सहित चिकित्सक एवं सिविल हॉस्पिटल शुजालपुर सिटी का स्टाफ उपस्थित रहा।