1 छिंदवाड़ा जिले के खिरेटी ग्राम से छिदवाडा मार्ग पूर्ण रूप से बाधित रहा।नदी के पुल का अधूरा पड़ा निर्माण कार्य को लेकर अब लोगो को बारिश भर खासा परेशानी का सामना करना होगा घंटो घंटो नदी के उफान का पानी पुल के ऊपर से बहने के कारण आवागमन बंद रहा खिरेटी से झुर्रे मार्ग के निर्माणाधीन होने पर विभाग और ठेकेदार की लापरवाही देखने को मिल रही है।जिससे क्षेत्र के हजारों लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, आज भी सैंकड़ों लोग पुल के दोनो तरफ फंसे रहे पुल के ऊपर से पानी जाने के कारण बड़ी गाड़ी का आवागमन बाधित हो गया दो पहिया वाहन ही लोग ढकेल कर पार करने को मजबूर है जिससे यहां कभी भी कोई बहुत बड़ी अनहोनी हो सकती है।वही विभाग और ठेकेदार के द्वारा इस पुल को लेकर गंभीरता नही दिखाई जा रही है, 2 जिला अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है, जिसमें मध्य प्रदेश सरकार से इनकी प्रमुख मांगे वेतन वृद्धि ग्रेड 2 टीए जैसी विभिन्न प्रकार की मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। 3 आबकारी और पुलिस के संयुक्त अमले ने एक गहरे नाले में चल रहे बड़े शराब के अड्डे को नष्ट किया। यह शराब का अड्डा बिछुआ थानांतर्गत खमारपानी के सीमांत गांव चौरापठार में चल रहा था। यहां 65 ड्रम में रखी महुआ लाहन और लगभग दो सौ लीटर को विधिवत नष्ट कर अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया, बड़ी मात्रा में महुआ लाहन को नष्ट कर और शराब को जप्त कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इस कार्यवाही के दौरान चौकी प्रभारी तरुण मरकाम, आबकारी उपनिरीक्षक अर्चना घोरमारे, आबकारी आरक्षक सचिन श्रीवास्तव, अशोक शर्मा, पुलिस आरक्षक मनोज ठाकुर, हिमांशु पन्द्रे और सैनिक विजय उपस्थित थे। 4 जिला भाजपा कार्यालय में बुधवार को नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों की बैठक हुई।जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने विभिन्न विषयों पर नव नियुक्त पदाधिकारियों से चर्चा की। । बैठक का प्रारंभ भारत माता, डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण कर, दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ हुई । सभी जिला पदाधिकारियों की परिचयात्मक बैठक के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने पार्टी के संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की एवं नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।साथ ही नवनियुक्त पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष विवेक साहू जी का स्वागत किया । बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू के साथ नवनिर्मित कार्यकारणी के पदाधिकारियों के साथ जिला मीडिया प्रभारी संदीप सिंह चौहान, जिला आई.टी. संयोजक दीपक कोल्हे उपस्थित थे । 5 आयुक्त नगर निगम छिन्दवाड़ा के आदेशानुसार नगर निगम और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की संयुक्त कार्यवाही मे बुधवारी बजार,इतवारी बजार,गल्ला बजार,राज टाकीज ऐरीया,गोल गंज छापाखाना तक दो दर्जन बड़े पालिथीन विक्रय करने वाले दुकानदारो को चेक किया गया लगभग 10 किलो पालिथीन जप्त की गई व 1 हजार का चलन कीया गया।आज की 6 जिला पंचायत सभाकक्ष में आज जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश द्वारा मध्यप्रदेश शासन की आदिवासी क्षेत्रों में चलाई जा रही योजनाओं को लेकर सभी सामाजिक संस्थाओं के संचालकों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी जिसमें मध्य प्रदेश शासन के अनुसार जिन योजनाओं का संचालन किया जा रहा है उनको जन-जन तक पहुंचाने व ज्यादा से ज्यादा लोगों को जानकारी प्रदान करने हेतु समीक्षा की गई जिससे योजनाओं का सही लोगों के बीच में सही समय पर निर्वहन किया जा सके 7 नगर निगम सभाकक्ष में आज साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें विभाग बार सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ समीक्षा की गई साथ ही मध्यप्रदेश शासन की योजनाओं के अनुसार जो निर्माण कार्य किए जा रहे हैं जो योजनाओं को संचालित किया जा रहा है ऐसी योजनाओं को जन जन जन जन तक पहुंचाने के लिए कर्मचारी एवं अधिकारी को आदेशित किया गया कमिश्नर हिमांशु सिंह कार्यपालन यंत्री नूर सिंह बघेल सहायक कमिश्नर अनंत सिंह धुर्वे उपस्थित थे 8 जुन्नारदेव के वार्ड 13 वेलफेयर पुराने पेट्रोल पंप के सामने मृतिका रुचिता सोनू भल्ला ने फांसी लगाकर अपने ही घर में आत्महत्या कर ली |वही अपनी मां को फांसी में देखकर दोनों बेटियों ने जहरली वस्तु का सेवन कर लिया, जिनकी हालत गंभीर होने पर छिन्दवाड़ा जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया | पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है, जुन्नारदेव थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी एवं पुलिस बल द्वारा मामले की जांच की जा रही है | मृतिका का शव फंदे से उतारकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव भेजा गया। पीएम के बाद शव मृतक के परिवार को सौंपा गया | 9 कॉन्ग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ के नेतृत्व में आज वार्ड नंबर 3 खजरी के निवासियों के द्वारा कलेक्टर पहुंच कर क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्रमुख समस्या बिजली पानी और सड़क की थी । इन मांगों को लेकर क्षेत्र की महिलाएं आज कलेक्ट्रेट पहुंची , साथ में कांग्रेस के आदिवासी प्रकोष्ठ के नेता संजय परतेती वार्ड अध्यक्ष राघवेंद्र उईके उपस्थित थे।' 10 पुलिस लाइन स्थित इंडियन कॉफी हाउस में 5 पुलिस कर्मियों का विदाई समारोह सम्पन्न हुआ जिसमें पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल द्वारा उनका सम्मान किया इस अवसर पर सभी ने अपने अपने अनुभव साझा किए 11 विश्व हिंदू परिषद छिंदवाड़ा जिले का वर्षों पुराना सपना आज पूर्ण हुआ जब लंबे समय से छिंदवाड़ा जिले में कार्यालय बनाए जाने की मांग जिले के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी द्वारा जा रही थी वहां आज सुमित कुमार काबरा प्रेम कुमार काबरा जो कि 1992 में विश्व हिंदू परिषद छिंदवाड़ा जिले के अध्यक्ष पद पर भी थे उन्होंने अपनी नरसिंहपुर रोड स्थित अभिमन्यु होटल के बाजू में माखनचोर मंदिर की भूमि छिंदवाड़ा जिले के विश्व हिंदू परिषद कार्यालय निर्माण हेतु दान की है ।इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद प्रांत मंत्री राजेश तिवारी विभाग संगठन मंत्री विभाग से मंत्री अजय बंदे वार जिला अध्यक्ष अरविंद प्रताप सिंह उपस्थित रहे। 12 हम फाउंडेशन भारत द्वारा वार्ड नम्बर 30 की निवासी अमीना बी को व्हील चेयर प्रदान की गई अमीना बी का एक पैर नही है, इसके साथ ही रेलवे स्टेशन परिसर में आर्थिक संकट से जूझ रहे कुलियों को राशन किट वितरण की गई हम फाउंडेशन भारत महाकौशल प्रांत के सेवा प्रमुख सत्येंद्र ठाकुर ने बताया कि सनी मालवी की शादी की सालगिरह के उपलक्ष्य मे दिव्यांग को व्हील चेयर व रेलवे के कुलियो को राशन किट वितरण की गई इस कार्यक्रम में दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के पंचमलाल चन्द्रवंशी मनीष बत्रा,जफर खान, कमलेश वर्मा मनोज राजपूत एवं अन्य साथी उपस्थित हुए 13 जैन अध्यात्म एकेडमी का 6 दिवसीय शिक्षण शिविर का भव्य शुभारंभ गुरुवार 1 जुलाई से हो रहा है जो मंगलवार 6 जुलाई तक चलेगा। शिविर के विषय में जिन शासन सेवक दीपकराज जैन एवं अतुल भाई खारा ने बताया कि 6 दिवसीय शिविर में ग्रँथराज श्री समयसारजी पर अंतर्राष्ट्रीय विद्धवान डॉक्टर हुकमचंद भरिल्ल जयपुर, पंडित विपिन शास्त्री मुम्बई, डॉक्टर संजीव कुमार गोधा जयपुर, शुद्धात्मप्रकाश भरिल्ल जयपुर एवं पंडित विपिन शास्त्री नागपुर के मंगल प्रवचनों का ऑनलाइन लाभ सकल जैन समाज को प्राप्त होगा