क्षेत्रीय
सागर जिले के सुर्खी क्षेत्र के राहतगढ़ में जनपद शिक्षा केंद्र द्वारा पहली से आठवीं तक के दिव्यांग बच्चों का शिविर लगाया गया जहां राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बेटे आकाश सिंह राजपूत ने पहुंचकर बच्चों का हौसला बढ़ाया और उन्हे ट्राइ साइकिल और शिक्षा सामाग्री वितरित की इस दौराव उनहोने बच्चों को मिठाइयां व चॉकलेट बांटकर उनके माता-पिता से आग्रह किया कि इन बच्चों की शिक्षा में कोई कमी ना आने दे क्योंकि यह बच्चे ईश्वर का विशेष उपहार है ।