Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
30-Jun-2021

1 मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने भाजपा मंडल पूर्व उपाध्यक्ष को उतारा मौत के घाट , शव के पास छोड़ा पर्चा 2 किरनापुर विधायक हिना कावरे ने दिव्यांग बच्चों को सौंपे उपकरण 3 प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने पीडि़त ने कलेक्टर से लगाई गुहार 1 बिठली चैकी क्षेत्र में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण को बम्हनी में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है। मृतक की शिनाख्त भागचंद आर्मो के रूप में हुई है। यहां करीब दर्जन भर नक्सलियों ने भागचंद को घर से निकालकर गोली मारी है। टांडा दलम एरिया कमेटी ने भागचंद को जनद्रोही बताकर मौत के घाट उतारा है। मौके पर नक्सली पर्चा भी मिला है। पुलिस के ने बताया है कि भागचंद के स्वजनों ने बिठली चैकी पुलिस को सूचना दी है कि दर्जन भर सशत्र नक्सली भागचंद को घर से उठाकर ले गए हैं। धमकी देते हुए ग्रामीण को ले जाकर नक्सलियों ने उसे गोली मारकर बेदम कर दिया। 2 बीआरसी के अंतर्गत सर्व शिक्षा अभियान के समेकित शिक्षा अंतर्गत एल्मिको जबलपुर के सहयोग से 6 वर्ष से 14 वर्ष की आयु के दिव्यांग बच्चों के लिए उपकरण का वितरण किया गया! कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक हिना कावरे उपस्थित रही, कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक पी एल मेश्राम व डीसी बिरनवार ने किया, इस कार्यक्रम में 27दिव्यांग बच्चों को 10 व्हीलचेयर, 8 ट्राई साइकिल, 6 श्रवण यंत्र एवं 6 बैशाखी उपकरण वितरण किया गया... 3 प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मकान बनाने के लिए राशि दिलाने की मांग को लेकर लालबर्रा के बकोड़ा निवासी राममिलन मड़ावी ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया। इस दौरान राममिलन ने बताया कि मजदूरी का कार्य करता हूं और मेरी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है। मेरा कच्चा मकान था जो क्षतिग्रस्त हो गया है जो रहने लायक नहीं है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान स्वीकृत करने के लिए ग्राम पंचायत सरपंच व सचिव को कई बार आवेदन देकर बोला गया लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया है। उन्होंने कलेक्टर से गुहार लगाई है कि शीघ्र आवास योजना का लाभ दिलाया जाए। 4 उत्तर सामान्य वन परिक्षेत्र लामता के कक्ष क्रमांक 1283 में अज्ञात शिकारियों द्वारा ३ वर्षीय मादा सांभर को भाले मार कर शिकार किया गया ।उत्तर सामान्य का वन अमला मौकास्थल पहुँचकर स्थल निरीक्षण कर स्थल पंचनामा तैयार कर मादा सांभर का पशु चिकित्सक अंशुल नागोसे द्वारा पोस्टमार्डम करा कर मादा सांभर को अग्नि से जलाया गया । 5 पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अधिकारीध्कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा द्वारा खरगोन जिले के भीकनगांव जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश बाहेती की हत्या के आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर बुधवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि जनपद पंचायत सीईओ वाहेती ने राजनैतिक दबाव व मानसिक प्रताडना के चलते आत्महत्या कर ली । जिससे आत्महत्या करने के लिए मजबूर किए जाने पर संबंधित दोषियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुये कड़ी कार्यवाही किए जाने कलेक्टर से मांग की है। संगठन के अध्यक्ष नामदेव राऊत ने कहा कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अधिकारीध्कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा का पूरा समर्थन है। दोषियों के खिलाफ समय सीमा में न्यायिक कार्यवाही नहीं होने पर संघ मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ के साथ सदैव संघर्ष करने तत्पर रहेगा। 6 पुलिस विभाग से 30 जून को सेवानिवृत हुए डीएसबी शाखा प्रभारी निरीक्षक प्रेमलाल शिववंशी व वारासिवनी थाना में पदस्थ उप निरीक्षक मुस्तकीम खान को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के द्वारा शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित कर बिदाई दी गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक तिवारी ने दोनों सेवानिवृत कर्मचारियों के स्वस्थ व सुखमय जीवन की कामना करते हुए कोई भी मुसीबत के दौरान हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। 7 बालाघाट- सिवनी राजमार्ग पर बसे ग्राम नेवरगांव व पोंडी के बीच स्थित पानी टंकी के पास स्नातक महाविद्यालय लालबर्रा में अध्ययनरत छात्र एवं छात्रा को लापरवाहीपूर्वक तेज रफ्तार से वाहन चला रहे अज्ञात डंपर चालक ने पीछे से जोरदार टक्कर मारकर डंपर सहित फरार हो गया हैं। उक्त घटना में युवक व युवती को गंभीर चोट आने पर 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। 8 जनपद पंचायत के ग्राम परसवाड़ा के मानकर टोला के रहवासी कीचड़ से सनी सड़कों का दंश झेल रहे हैं रहवासी इस परेशानी का सामना पिछले कई वर्षों से कर रहे हैं यह सड़क दीना टोली से मानकर टोला 1 किलोमीटर का है जहां बरसात के चलते अधिक कीचड़ हो जाने की वजह से लोगों को आवागमन में बहुत परेशानी होती है ..जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन की लापरवाही के चलते पिछले कई सालों से इस सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है ...जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा चंदा कर कच्ची सड़क पर मुरूम डलवाया जा रहा है ! 9 बिरसा वनपरिक्षेञ अंतर्गत दमोह उपवनपरिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोरली के आसपास आवारा कुत्तों ने एक हिरण को घायल कर दिया था।जिसको किसानों ने देखा और वनविभाग को सूचना दिया।सूचना उपरांत वनअमला घटना स्थल पर पहुंचा।जहां एक हिरण घायल अवस्था मे पड़ा लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई ।