क्षेत्रीय
शिवपुरी जिले के बदरवास जनपद के ग्राम बारई उचित मूल्य की दुकान से अधिकारियों की मौजूदगी में कुछ ग्रामीण राशन के कट्टे लूट ले गए। जानकारी के अनुसार, बारई उचित मूल्य की दुकान पर राशन न वितरण होने की शिकायत के बाद फूड इंस्पेक्टर नरेश माझी, राजस्व निरीक्षक, और पटवारी उचित मूल्य की दुकान पर राशन वितरण कराने गए इस दौरान भीड़ अधिक हो गई और दुकान में रखा लगभग 70 कुंटल गेंहू व 17 कुंटल चावल ग्रामीण लूट ले गए। वही जब इस मामले में फूड अधिकारी नरेश माझी का कहना है की हमने पुलिस की मांग की थी विना पुलिस की मौजूदगी में माल बटना संभव नही है और पुलिस नही आई और भीड़ एक साथ आ गई दुकान में रखा माल ग्रामीण लूट गए।