5 हजार रुपए में बने डॉक्टर! 1 जबलपुर एसटीएफ की जांच में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की परत-दर-परत खुलती जा रही है। शहर के निजी अस्पतालों में डॉक्टर बनकर मरीजों की जांच करने वाले झोला-छाप निकले। आरोपी 5 हजार रुपए में डिग्री खरीद कर डॉक्टर बने थे। एसटीएफ ने फर्जी डिग्री बनाने वाले मास्टरमाइंड को दमोह से दबोच लिया है। आरोपी के पास से दो प्रिंटर, लैपटॉप और अन्य दस्तावेज जब्त किए गए हैं। एसटीएफ ने चार रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ 20 अप्रैल को पांच आरोपियों राहुल उर्फ अरुण विश्वकर्मा, राकेश मालवीय, डॉक्टर जितेंद्र सिंह ठाकुर, डॉक्टर नीरज साहू, सुधीर सोनी को गिरफ्तार किया था। वहीं नरेंद्र ठाकुर सहित उसके साथियों को बीते दिनों ओमती पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए पकड़ा था। 2 जबलपुर नगर निगम की वादा खिलाफी को लेकर कांग्रेस द्वारा नगर निगम कमिश्नर को एक ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ताओ ने नगर निगम पर आरोप लगाते हुए कहा की तीन साल पहले नगर निगम क्षेत्रीय कार्यालय घंटाघर के पास की दुकानों को तोड़ दिया गया था। दूकान मालिकों से नगर निगम द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया था की दुकानदारों को गोहलपुर लेमा गार्डन के पास नवनिर्मित रेडीमेड गारमेंट्स काम्प्लेक्स में दुकाने आवंटित कर दी जाएंगी लेकिन आज दिनाक तक दुकानदारों को वो दुकाने उपलब्ध नहीं कराई गई है। दुकानदारों को दुकाने उपलब्ध न होने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस के लोगो का कहना है कि समय रहते अगर दुकानदारों को दुकाने उपलब्ध नहीं कराई तो वो शीघ ही उग्र प्रदर्शन की लिए बाध्य होंगे। 3 नकली रेमदेसीविर खरीदने और उसे मरीजों को लगाने के आरोपी सिटी अस्पताल के संचालक सरबजीत सिंग मोखा गुजरात पुलिस अपने साथ ले गई है। गुजरात पुलिस ने अदालत से मोखा की हिरासत मांगी थी। जबलपूर जिला अदालत ने इस आवेदन को स्वीकार करते हुए जबलपुर सेंट्रल जेल में एनएसए मे निरुद्ध सरबजीत सिंग मोखा को गुजरात ले जाने की अनुमति दे दी... अनुमति मिलने के बाद गुजरात पुलिस सीधे जबलपुर सेंट्रल जेल पहुंची और यहां पर बंद सरबजीत सिंग मोखा को लेकर गुजरात के मोरबी जिले के लिए रवाना हो गई,,, इस दौरान आरोपी सरबजीत सिंग मोखा को तगड़ी सुरक्षा के बीच गुजरात ले जाया गया.... गुजरात पहुंचने के बाद आरोपी सरबजीत सिंह मोखा को मोरबी जिला अदालत के सामने पेश किया जाएगा और गुजरात पुलिस रिमांड पर लेकर मोखा से पूछताछ करेगी..... पूछताछ पूरी होने के बाद उसे वापस जबलपुर सेंट्रल जेल लाया जाएगा.... 4 शहर में स्थित ग्रेनाइट चट्टानों की पहाडियां न केवल जबलपुर बल्कि विश्व पटल पर विख्यात हैं। मदन महल पहाड़ी पर स्थित बैलेंसिंग रॉक एशिया के तीन बैलेंस रॉक में शामिल है। ये तीनों भारत के ही हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि जिस बैलेंसिंग रॉक के नाम से दुनिया जबलपुर को जानती है उससे भी बड़े-बड़े और अचंभित कर देने वाले बैलेंसिंग रॉक जबलपुर में स्थित अन्य पहाडियों में हैं जो दूसरे नागरिकों की नजरों से दूर हैं। ठाकुरताल की पहाड़ी लगभग डेढ़ सौ हैक्टेयर में फैली है। यहां पहाड़ी के नीचे वन विभाग द्वारा सुरक्षा चैकी भी स्थापित की गई है। 5 जालसाजों ने महिला के नाम पर क्रेडिट कार्ड जारी कराकर उसके खाते से एक लाख 48 हजार 190 रुपए उड़ा दिए। जालसाज ने उक्त रकम गुडगांव की हाउसिंग डॉट कॉम के खाते में किया है। महिला ने क्रेडिट कार्ड का उपयोग किया ही नहीं। शिकायत पर घमापुर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर केस डायरी पनागर थाने को ट्रांसफर कर दी है। 6 पाटन में कई सालों से कृषि विभाग से लायसेंस लिए बिना ही धान-बीज की दुकान संचालित करने वाले पर पाटन पुलिस ने मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी पाटन आसिफ इकबाल ने बताया कि वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पाटन कार्यालय से लिखित प्रतिवेदन प्राप्त हुआ कि वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पाटन श्रीकांत यादव एवं अनुविभागीय कृषि अधिकारी पाटन डॉ. ंइदिरा त्रिपाठी द्वारा पाटन कृषि उपज मण्डी परिसर स्थित अवनीश पटेल के प्रतिष्ठान में दबिश देते हुये निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान संचालक अवनीष पटेल अपनी दुकान में बिना लायसेंस के धान बीज बेच रहा था । दुकान संचालक द्वारा बिना लायसेंस के धान बीज का अवैध भण्डारण करना पाया गया। 7 डॉक्टरों के बाद अब नर्सों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई है। नर्सों का प्रदर्शन कई दिनों से जारी था। बावजूद सरकार या हेल्थ विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया। जबलपुर मेडिकल कॉलेज की 1100 और जिले की 400 अन्य नर्सों के हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई है। वार्डों में मरीजों की देखभाल के लिए कोई नहीं बचा है। नर्सेस एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष हर्षा सोलंकी ने कहा कि अब मांग पूरी होने तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी। 8 जबलपुर में दो भाईयों ने खेती की जमीन की प्लाटिंग कर छह लोगों को बेच डाले। पीड़ितों से झूठ बोला कि उनकी जमीन का डायवर्सन हो गया है और सभी अनुमतियां मिल चुकी है। अब दोनों भाईयों के खिलाफ बरगी थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है। उधर, कलेक्टर ने जिले के पांच कॉलोनाइजर को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है। उनके बंधक भूखंडों की नीलामी का निर्देश दिया है। 9 पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी की जयंती के उपलक्ष्य में आयेजित किये गये सेवा सप्ताह के तहत आज सेवा समिति ने वृक्षारोपण का आयेाजन किया। आज ही आपदा में सेवा के महत्व विेषय पर बेवीनार का आयेाजन किया गया। सुबह साढ़े ग्यारह बजे एम्पयार चैक पर वायएमसीए के सामने स्थित स्व.रोहाणी की पुतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।