आष्टा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत करमनखेड़ी ने वैक्सीनेशन कार्य में सबसे पहले बाजी मार ली है। जनपद पंचायत के सीईओ डी एन पटेल के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत के प्रधान अर्जुन सिंह ठाकुर, सभी पंच,बीएलओ, पंचायत सचिव रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,कोतवाल की मेहनत से आष्टा जनपद में सबसे पहले मारी बाजी।ग्राम प्रधान अर्जुन सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताते हैं कि मैदानी स्टॉप की कड़ी मेहनत एवं लगन के कारण आष्टा विकासखंड की इस ग्राम पंचायत कर्मनखेड़ी ने सबसे पहले सभी पात्र लोगों को वैक्सीनेशन कोविड-19 का टीका लगाकर 100% वैक्सीनेशन होने वाली पंचायत में सर्वप्रथम अपना नाम दर्ज कराया है। bite:अर्जुन सिंह ठाकुर-ग्राम प्राधन करमनखेड़ी पंचायत आष्टा से दिनेश पवार की रिपोर्ट