क्षेत्रीय
हनीट्रैप और ब्लैकमेलिंग में शामिल होशंगाबाद के तीन पुलिस कर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. वर्दी पर दाग लगाने वाले होशंगाबाद कोतवाली थाने के तीन पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने के आदेश जारी किए हैं. मामले में तीन निलंबित पुलिसकर्मी आरक्षक मनोज वर्मा, प्रधान महिला आरक्षक ज्योति मांझी और आरक्षक तारा चंद जाटव को एसपी संतोष सिंह गौर ने जांच के बाद पुलिस सेवा के अयोग्य पाए जाने पर बर्खास्तगी के आदेश दिए. इसी मामले में निलंबित सब इंस्पेक्टर जय नलवाया के विरुद्ध एसपी ने अपना प्रतिवेदन डीआईजी होशंगाबाद रेंज को दिया है. उसके बाद निलंबित सब इंस्पेक्टर के खिलाफ भी कार्रवाई तय मानी जा रही है.