Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
29-Jun-2021

1 बालाघाट में बढ़ रहा तेंदुए का आंतक, लामता वन परिक्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक मवेशियों को बनाया शिकार , लोगों से जंगल में अनावश्यक प्रवेश न करने की अपील 2 नर्सेस एसोसिएशन ने भरी हुंकार, 1 जुलाई से हड़ताल पर जाने की दी प्रशासन को चेतावनी 3 और जिलें में हो पेड़ों की अधिक संख्या इसलिए 5 लाख से अधिक पौधे लगाएगा वन विभाग, 1 उत्तर सामान्य वन मंडल बालाघाट के अंतर्गत आने वाले लामता वन परिक्षेत्र में इस समय तेंदुए का आंतक सुर्खियों में हैं। पिछले कुछ दिनों से तेंदुए ने आधा दर्जन से अधिक मवेशियों को शिकार बनाया हैं। जिसके चलते वन विभाग की टीम वन परिक्षेत्र अधिकारी के नेतृत्व में गश्ती कर रही है। वही लोगों से अनावश्यक जंगल में प्रवेश न करने और शाम में अकेले नहीं निकले की अपील की गई है ... ग्रामीणों के पालतु मवेशियों का शिकार किये जाने की जानकारी के बाद वन विभाग भी सर्तक हो गया और तेंदुआ पर निगरानी रखी जा रही हैं। सीसीटीव्ही के माध्यम से उसकी गतिविधियों पर निगरानी की जा रही हैं। पता चला है कि तेंदुए ने सप्ताह भर में आधा दर्जन से अधिक मवेशियों को अपना शिकार बनाया है । 2 नर्सेस एसोसिएशन मध्य प्रदेश के बैनर तले बालाघाट जिले के स्वास्थ्य कर्मचारी संघ एवं शासकीय व निजी नर्सेस एकमात्र संगठन ने जिला कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंप प्रशासन को 1जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है, जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। गौरतलब है कि ॉ नर्सेस एसोसिएशन की लंबित मांगों का निराकरण आज तक नहीं होने से नर्सों में काफी आक्रोश है... जिसके चलते उनके द्वारा अब अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया गया है 3 जिले में हर वर्ष वन विभाग लाखों पौधे लगाकर वृक्षारोपण करता है, ताकि जिले में पेड़ों की संख्या अधिक हो सके। इसी तारतम्य में इस वर्ष भी मानसून सत्र प्रारंभ होते ही उत्तर सामान्य वन मंडल के अंतर्गत बैहर और बिरसा रेंज में ५ लाख ३० हजार पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है और वन विभाग के कै पा नामक योजना के तहत २ लाख ५० हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जबकि वन विभाग के ८ प्लांटेशन साइड होने के चलते पूर्व बैहर और बिरसा में प्लांटेशन किया जाएगा। 4 जिला साहू समाज द्वारा गोंदिया रोड़ स्थित होटल में साहू समाज के प्रदेश संरक्षक व लांजी क्षेत्र के पूर्व विधायक किशोर समरिते का स मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें समाज के पदाधिकारियों ने पूर्व विधायक समरिते का पुष्पहार से स मान किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला साहू समाज के अध्यक्ष कैलाश साहू, महिला प्रकोष्ठ साहू समाज अध्यक्ष त्रिवेणी साहू, नारायण मदनकर, गोधनलाल लांजेवार मौजूद रहे।इस दौरान पूर्व विधायक समरिते ने कहा कि प्रदेश में साहू समाज की सं या करीब १४ प्रतिशत है लेकिन समाज के एकजुटता की कमी के चलते समाज पिछड़ा हुआ है। 5 बालाघाट-गोंदिया सड़क मार्ग पर मंगलवार की दोपहर में ट्रक की चपेट में आने से ३५ वर्षीय युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक का नाम ग्राम भंडारकुआं निवासी राजेन्द्र कोड़ापे है जो अपनी पत्नी यशवंती के साथ बालाघाट आया हुआ था। जो वापस घर लौट रहा था इस दौरान गोंदिया रोड़ पटेल प्लाईवुड के समीप ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे राजेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई व पत्नि यशवंती बाल-बाल बच गई।