क्षेत्रीय
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में मंत्रि-परिषद की बैठक हुई। जिसकी जानकारी देते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कैबिनेट बैठक में CM ने प्रदेश के सभी पूर्व चिन्हित स्थानों पर शीघ्र Oxygen प्लांट लगाने के निर्देश दिए हैं। कंपनियों को Corona काल में तय 50% सब्सिडी, जिसमें अग्निशमन यंत्र शामिल हैं, यथावत दी जाएगी। साथ ही ₹1 प्रति यूनिट दर से बिजली दिए जाने के आदेश को मंजूरी दी गई है। प्रदेश में कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए Cabinet ने मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना को स्वीकृति दे दी है।