Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
29-Jun-2021

2 तस्करो से 6 मॉनिटर लिजर्ड, पैंगोलिन स्केल समेत 24 सांभर-चीतल के सींग जप्त, वाइल्डलाइफ क्राइम ब्यूरो, बांधवगढ़ की टीम समेत कटनी वन विभाग ने की संयुक्त कार्यवाही। यूपी व छत्तीसगढ़ से जुड़े तार, अंतरराज्यीय गिरोह की जांच में जुटी संयुक्त टीम। आरोपी धुव्र चौधरी व राम पर वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज, बरही वनपरिक्षेत्र के बुजबुजा ग्राम से पकड़े गए आरोपी।