Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
29-Jun-2021

1 जबलपुर के कैंट क्षेत्र में भांजे ने मामा की चाकू गोदकर हत्या कर दी। मृतक की पत्नी तीन साल से गायब है। उसे संदेह था कि पत्नी के गायब होने के पीछे भांजे का हाथ है और उसे पता है। इसी बात को लेकर सोमवार देर रात दोनों में विवाद हुआ। इसी दौरान भांजे ने चाकू से गोदकर मामा की हत्या कर दी। 2 मेडीकल विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर अभाविप ने एक पत्रकार आयोजित कर मेडीकल विवि प अनेक आरोप लगाये और विवि के शुद्धिकरण की मांग की है। आरोप में कहा गया कि जो गड़बड़ी वहां चल रही है वह तुंरत दूर की जाना चाहिये। 3 नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में सिटी अस्पताल के डायरेक्टर सरबजीत मोखा को गुजरात पुलिस ले जाएगी। पुलिस अधिकारी विनोद शुक्ला की अगुवाई में गुजरात के मोरबी थाने की एक टीम प्रोडक्शन वारंट लेकर जबलपुर पहुंची। टीम साथ में सिटी अस्पताल के दवा कर्मी देवेश चैरसिया को भी लेकर आई थी। उसे जबलपुर सेंट्रल जेल में दाखिला करा दिया है। देवेश और गुजरात पुलिस की गिरफ्त में पहले से आ चुके सपन जैन से पूछताछ में मोखा की भूमिका सामने आने के बाद गुजरात पुलिस उसे ले जाने आई है। गुजरात पुलिस ने जबलपुर एसआईटी प्रभारी सीएसीपी अखिलेश गौर से भी मिलने पहुंची थी। टीम ने जबलपुर में रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में की गई छानबीन से संबंधित कुछ जानकारी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। वहीं कुछ डाक्यूमेंट शेयरिंग भी करनी है। 4 गत 5 जून के प्रेम विवाह करने वाले नरसिंहपुर के एक जोड़े ने एसपी कार्यालय पहुंचकर रक्षा की गुहार लगाई है। प्रेम जोड़े का कहना है कि वह बालिग हेैं औरअपनी मर्जी से प्रेम विवाह किया है। विवाह के बाद थाने में पेश होकर अपने बयान दर्ज करवा चुके है उसके बाद भी लड़की नरसिहंपुर निवासी रसूखदार पिता के दबाव में वहां की पुलिस बार-बार तलब कर रही हैं। उनके शासकीय दस्तावेज भी नहीं बनने दिये जा रहे हैं। 5 बेतहाशा बढ़ती जा रही महंगाई के विरेाध में आज आम आदमी पार्टी की नगर ईकाई के द्वारा प्रदर्शन किया गया। आम आदमी पार्टी का कहना है कि खाने के तेल से लेकर वाहनों का तेल खरीदना आम आदमी की पहुँच से बाहर होता जा रहा है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार जनता को राहत पहँुचाने कोई कदम उठाने तैयार नहीं हैं। 6 बहन ने अवैध गैस रिफलिंग से मना किया किया भाइयों को गुस्सा आ गया। वे इस कदर नाराज हुए की बहन के साथ बुरी तरह मारपीट की। जबलपुर के हनुमानताल थाना क्षेत्र में सिंधी कैंप के पास हुए इस विवाद के बाद पीडि़त ने थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है। रीना सोनकर कहना है कि उसके पिता अवैध गैस रिफलिंग के काम का हमेशा विरोध करते है। आज वह जैसे ही अपने मायके आई उसके भाई उमेश सोनकर इस काम को अंजाम दे रहे थे। उसने जब मना किया तो उन्होंने उसे बुरी तरह पीटा। इधर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उमेश सोनकर पहले भी गैस रिफलिंग के मामले में हनुमानताल थाने गिरफ्तार हो चुका है, वह आदतन अपराधी है 7 संजीविनी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की गुहार लगाई है,,जिसको लेकर पीडि़ता ने गृह मंत्री को अपना आवेदन दिया है,,,वही थाने में अपने साथ हुए धोखेबाजी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी है। कार्यवाही न होने के चलते पीडि़ता ने एसपी से मदद की गुहार लगायी है। 8 वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव को लेकर जबलपुर में चल रहे साप्ताहिक टिकाकरण की सफलता को देखते हुए साथ ही टीके के प्रति जागरूकता जनअभियान को लेकर गरीब नवाज कमिटी के इनायत अली आगे आये हंै,,। समाजसेवी इनायत अली द्वारा निषुल्क जागरूकता अभियान के तहत कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने गरीब नवाज कमिटी के जागरूकता वहान को हरी झंडी दिखायी,,जो मुस्लिम बहुमूल्य क्षेत्र में भ्रमण करते हुए लोगो को टिकाकरण के लिए जागरूक करेगी। 9 वेतन वृद्धि सहित अन्य कई मांगों को लेकर शहर में आशा और उषा कार्यकर्ताओं का आंदोलन जारी है। आशा और उषा कार्यकर्ता सीटू के बैनर तले आदंोलन कर रहीं हैं। आंदोलनरत कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब शासकी आदेश पर सारे काम कर रहे हैं तो फिर हमारे साथ सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है। अब हम आरपार की जंग के लिये तैयार हैं। 10 मध्य प्रदेश के कटनी में वन्यजीव के अंगों की तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है। तस्करों का ये गिरोह मध्य प्रदेश, यूपी और छत्तीसगढ़ तक सक्रि य है। गिरोह के दो सदस्यों के पास से 6 मॉनिटर लिजर्ड के चमड़े, पैंगोलिन के स्किन स्केल और सांभर-चीतल के 24 सींग जब्त किए हैं। वन्यजीवों के अंगों की तस्करी ताकत बढ़ाने वाले दवाओं के लिए की जा रही थी। वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और वन विभाग के साथ बरही में बड़ी कार्रवाई की। टीम ने 3 राज्यों में सक्रिय वन्यजीव तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो तस्करों को बुजबुजा (बरही कटनी) के पास से गिरफ्तार किया है।