क्षेत्रीय
कांग्रेस के पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक सज्जन सिंह वर्मा मंगलवार को आष्टा में ग्रामीणों द्वारा किए जा रहा विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। उन्होने कहा कि मैंने 101 करोड़ के पैकेज से खाचरोद से हाटपिपलिया एवं धामअंडा से भावखेड़ी सड़क स्वीकृत की, लेकिन शिवराज सरकार निर्माण चालू करना भूल गई .. उन्होने कहा कि मैं ग्रामीणों के साथ हूं अगर हमें जेल भरो आंदोलन या चक्काजाम भी करना पड़ा तो हम करेंगे पर अब ये अन्याय नही सहा जाएगा... इस दौरान आष्टा कांग्रेश के वरिष्ठ नेता कैलाश परमार,हरपाल ठाकुर ,महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर,राधेश्याम सोनी, सहित अन्य कांग्रेस नेता,ग्रामीणजन उपस्थित थे