क्षेत्रीय
CM के विधानसभा क्षेत्र में EMS TV की ख़बर का बड़ा असर, मचा हड़कंप ईएमएस टीवी की खबर का बड़ा असर हुआ है। ईएमएस टीवी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी के छीपानेर गांव में अवैध खदान से हो रहे उत्खनन को लेकर प्रमुखता से ख़बर दिखाई थी। ख़बर दिखाने के बाद कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के निर्देश पर माइनिंग अधिकारी राजेंद्र परमार की टीम ने छीपानेर पहुंचकर रेत माफियों के खिलाफ कार्रवाही की। माइनिंग अधिकारी के पहुंचने के बाद माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया l माइनिंग टीम ने 200 डंपर रेत का अवैध स्टाक, पांच लोगों पर अवैध उत्खनन का केस और चार डंपर बिना रायल्टी के जप्त करके बडी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। सीहोर से नितिन ठाकुर