Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
28-Jun-2021

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा में अवैध रेत खनन लगातार जारी है। रेत मामले में ग्रामीण कई बार ज्ञापन दे चुके हैं,लेकिन कोई कार्यवाही नही। मामला नसरुल्लागंज के ग्राम पंचायत चीच का है,जहां पावर मेक कंपनी के नाके को हटाने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा एसडीएम के नाम ज्ञापन सोपा। ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत चीच में बना रेत का अवैध नाके जिसके कारण आए दिन लड़ाई झगडे होते रहते हैं। इस नाके पर कितनी बार तो गोलिया फायरिंग हो गई हैं। जिसके करण पूरे गांव मैं भय का माहौल बना रहता है। बीते दिनों पावर मैक कंपनी के व्यक्तियों ने ग्राम पंचायत के यात्री प्रतीक्षालय को एक डंफर वाले ने पूर्ण क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। डंपर चालक को पावर मैक कंपनी वालों ने निकला कर फ़र्रार करवा दिया था। अब ग्राम पंचायत चीच के सरपंच एवं समस्त नागरिक ने नसरुल्लागंज तहसील जाकर पावर मेक कंपनी के नाके को हटाने की मांग की हैं।