Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
28-Jun-2021

छत्त्तीसगढ़ के सुरजपुर के प्रतापपुर में लगभग 15 दिन पहले मिले हाथी के शव से गायब दांत वन विभाग के गले का फांस बना हुआ था,,आखिरकार वन अमले ने हाथी दांत बरामद कर लिया और तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्यवाही में जुटी हुई है प्रतापपुर वन परिक्षेत्र पिछले दो दशक से लगभग 50 से ज्यादा हाथी अलग अलग दलों में विचरण कर रहे है,,ऐसे में हाथियो की मौत भी वन विभाग के लिए परेशानी का सबब बना रहता है,,जहा 11 जून को प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के दरहोरा जंगल मे एक नर दंतैल हाथी का शव सड़े गले हालत में मिला था,,और उस हाथी का दांत गायब था,,ऐसे में वन विभाग पर हाथियो की निगरानी को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे तो वही हाथी के गायब दांत को तस्करों से जोड़कर देखा जा रहा था,,जहा वन विभाग के कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे थे,,और वन विभाग का अमला हाथी दांत गायब करने वाले आरोपियों तक पहुचने के लिए दिन रात एक किए हुए थे,,आखिरकार हाथी दांत हुआ बरामद