1 राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने कांग्रेस के लीगल सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ दिया है. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. गौरतलब है कि तन्खा कांग्रेस के नाराज नेताओं के समूह जी-23 में शामिल थे. ट्वीट में विवेक तन्खा ने लिखा है, मैंने एआइसीसी के लीगल डिपार्टमेंट के अध्यक्ष के पद पर 5 साल तक काम किया, यह काफी लंबा समय रहा. मैं इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष और सभी साथियों के विश्वास, सहयोग और तालमेल के लिए धन्यवाद करता हूं. मेरा विचार है कि अब नए लोगों को यह जिम्मेदारी मिलना चाहिए. 25 जून को पत्र भेजकर मैंने यह पद छोड़ दिया है. मुझे नहीं लगता कि कोई भी लंबे समय तक किसी पद पर रहकर उसके साथ न्याय कर सकता है. नए लोगों को अवसर मिलना चाहिए. मैंने अपने जीवन में इसी सिद्धांत को अपनाया है. सिर्फ एक पद पर बैठने के अलावा दुनिया में और भी बहुत कुछ है. 2 पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय ईश्वरदास रोहाणी की जयंती पर आज से केंट विधानसभा क्षेत्र में सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। सेवा सप्ताह में आज राशन वितरण के साथ वैक्सीनेशन करवाया गया। पूरे सप्ताहभर केंट विधानसभा के अलग अलग इलाकों में इसी तरह के कार्यक्रम आयोहिजत किये जाते रहेंगे। 3 भारत सरकार से मान्यता प्राप्त निर्माणी के तीनों श्रमिक संगठनों की बैठक में तय किया गया है कि 26 जुलाई से आयुध निर्माणियों में कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाएंगे। अधिकृत तौर अभी सूचना जारी होना शेष है। दरअसल आयुध निर्माणियों के निगमीकरण किए जाने के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर आज सुरक्षा संस्थानों में कार्यरत प्रमुख फेडरेशनों की एक महत्वपूर्ण बैठक थी। पहले बैठक का समय सुबह 10 बजे का प्रस्तावित था। लेकिन बाद इसे बदल का 3 बजे कर दिया गया था। बैठक में आंदोलन की रूप रेखा तय होनी थी। मुख्य रूप से निर्माणियों में अनिश्चितकालीन हड़ताल की जानी है या नहीं उस पर सभी की सहमति बनानी थी। आंदोलन से जुड़े फेडरेशन और उससे संबंद्ध यूनियनों पदाधिकारियों की निगाहें आज की बैठक पर टिकी हुई थी 4 सवारी ऑटो चलाकर अपना एवं अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले ऑटो चालकों की समस्याओं को दूर करने के लिए जबलपुर ऑटो चालक संघ ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर उन्हे ज्ञापन सौंपा है। 5 बरेला के हिनौतिया में शिव मंदिर के सेवादार की हत्या का खुलासा हो गया है। इस वारदात में पुत्र ही पिता का हत्यारा निकला है। बरेला पुलिस ने करते हुए मृतक के बेटे को गिरफ्तार किया है। हत्याकाण्ड में पकड़ा गया आरोपी एसएएफ में पदस्थ था और उस पर राइफल चोरी करने का आरोप उस पर लगा हुआ है। इस पूरे प्रकरण में मृतक द्वारा 50 हजार रूपए अपने बेटे को नहीं दिए जाने की बात सामने आई है। आरोपी पुत्र घटना के दिन अकेला घर से निकला और गांव से चंद दूरी पर बने शिव धाम मंदिर में सो रहे 75 वर्षीय पिता के चेहरे पर दनादन हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपी पुत्र को पुलिस ने 19 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया। आरोपी ने अपने पिता को बहुत पहले ही ठिकाने लगाने का प्रयास किया था। 6 कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत आज सुबह तमरहाई स्कूल में अलग से बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर में एक भव्य समारोह के बीच थर्ड जेंडर के व्यक्तियों को भी कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। वैक्सिनेशन के पहले विधायक विनय सक्सेना ने पूर्व पार्षद हाजी हीराबाई समेत 40 से ज्यादा किन्नरों का सम्मान शॉल ,श्रीफल ,इत्र की शीशी और फूल मालाओं से किया। हीराबाई ने कहा कि वैक्सिन से ही कोरोना से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि हम 40 से ज्यादा लोगों ने उत्साह के साथ कोरोना से बचाव का टीका लगवाया 7 अपनी अनेक मंागों को लेकर जबलपुर समेत प्रदेश के चिकित्सा महाविद्यालयों और स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में कार्यरत नर्सिंग कर्मचारी आज सामूहिक अवकाश पर रहे जिससे अस्पतालों वार्ड, ओटी, प्रसूति कक्ष और नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हड़ताल का असर सुबह से ही दिखाई देने लगा था। मप्र नर्सेस एसोसिएशन और प्रांतीय नर्सेस एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो 30 जून से बेमियादी हड़ताल पर चले जाएंगे। 8 21 जून को जब टीकाकरण का महाअभियान शुरू हुआ था, तब स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अमले ने 30 जून तक 7 दिनों में 5 लाख टीके लगाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन पिछले 4 दिनों में 2 लाख टीके ही लग सके हैं। टीके किल्लत के चलते महाअभियान 4 दिनों में ही खत्म हो गया है। इस बात की पुष्टि इससे भी हो रही है कि सोमवार को होने वाले टीकाकरण के लिए जिले को वैक्सीन नहीं दी गई। अभियान 30 जून तक चलना था, लेकिन आगे भी टीके की कोई बड़ी खेप जिले को मिलेगी, इसकी कोई उम्मीद नहीं है। 9 पैसेंजर ट्रेनों की जगह अब मेमू ट्रेनें लेंगी। इटारसी-जबलपुर-सतना के बीच मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट) चलाने की तैयारी है। पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) ने रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया है। सब कुछ ठीक रहा तो जुलाई के आखिरी या अगस्त के पहले सप्ताह यह चालू हो जाएगा। जबलपुर-इटारसी और कटनी रूट पर बड़ी संख्या में डेली पैसेंजर अप-डाउन करते हैं। पैसेंजर ट्रेन बंद होने से ऐसे यात्रियों को परेशानी हो रही थी। अब पैसेंजर ट्रेन के स्थान पर 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली मेमू चलाने की तैयारी है। 10 बीजेपी सांसद मेनका गांधी द्वारा नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय को घटिया कहने को लेकर जबलपुर में आक्रोश बना हुआ है। नागरिक उपभोक्ता मंच ने सांसद मेनका गांधी को लीगल नोटिस भेजा है। मंच ने तीन दिन में माफी मांगने का अल्टीमेटम दिया है। ऐसा न करने पर कोर्ट में कानूनी कार्रवाई की बात कही है।