क्षेत्रीय
इछावर आज इछावर स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी समस्या को लेकर इछावर एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि स्वास्थकर्मियो की लगातार 6 माह से COVID 19 महामारी में टीकाकरण इयूटी चल रही है। जिसे हम पूरी मेहनत से कर रहे हैं। लेकिन अपने दायित्वों के निर्वहन में लगातार जो फिल्ड में समस्या आ रही हैं। उनमें आपका विशेष अनुग्रह चाहते हैं। सभी महिला स्वाथ्यकर्मिओ को इस सभी दायित्वों के साथ घरेलु कार्य एवं छोटे बच्चो का पालन पोषण एवं ध्यान भी रखना पड़ता है। कुछ महिला एवं पुरुष स्वास्थकर्मी जो गंभीर बीमारियों एवं शारीरिक असक्षमता से पीड़ित है।